कन्वेंशनल और इंटीग्रेटिव मेडिसिन के बीच का फर्क

कारक

कन्वेंशनल मेडिसिन

इंटीग्रेटिव मेडिसिन

स्वास्थ्य की परिभाषा

शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति और बीमारी और अन्य असामान्यताओं की अनुपस्थिति

शरीर, मन और आत्मा और उनके अंतर्संबंधों का सही संतुलन, दृढ़ता और अटूट होने की स्थिति

रोग की परिभाषा

किसी अंग की खराबी या शारीरिक या जैव-रासायनिक प्रक्रिया या अवांछित लक्षण होना

शरीर, मन और आत्मा का असंतुलन

किसी व्यक्ति के विशिष्ट लक्षणों और व्यक्तिगत शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक बनावट के आधार पर

जीवन शक्ति की अवधारणा

आंतरिक प्रक्रियाएं, जो ज्ञात भौतिक नियमों पर आधारित हैं और जिनमें भौतिक और जैव-रासायनिक प्रक्रियाएं शामिल हैं

एक मुक्त-प्रवाहित ऊर्जा जो मन और शरीर को जोड़ती है और स्वास्थ्य में योगदान करती है (पारंपरिक चीनी चिकित्सा में ची (qi) कहा जाता है और "ची" के नाम से पुकारा जाता है)

चेतना की समझ

केवल मस्तिष्क में होने वाली शारीरिक प्रक्रियाओं से होती है

मस्तिष्क और मन में बन भी सकता है और नहीं भी

ठीक होने में मदद कर सकता है

इलाज का तरीका

वैज्ञानिक प्रमाणों द्वारा समर्थित कोई भी इलाज, जैसे कि दवाइयाँ, सर्जरी, चिकित्सा उपकरण, शारीरिक थेरेपी, व्यायाम, आहार और जीवनशैली में परिवर्तन

इसमें साक्ष्य-सूचित प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों और इलाज के लिए व्यक्ति की ठीक होने की अपनी क्षमता के अलावा, पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियां शामिल हैं

वैज्ञानिक साक्ष्यों पर निर्भरता

वैज्ञानिक साक्ष्य के स्थापित सिद्धांतों पर सख्ती से निर्भरता

पारंपरिक इस्तेमाल और सिद्धांत पर आधारित इलाजों के साथ वैज्ञानिक साक्ष्य का इस्तेमाल किया जाता है; कम जोखिम वाले अभ्यासों के लिए कम निर्णायक वैज्ञानिक समर्थन शामिल किया जाता है (उदाहरण के लिए, प्राणायाम)