एडवांस डायरेक्टिव और POLST के बीच अंतर

विशेषता

अग्रिम निदेश

POLST

पात्रता

सभी वयस्क व्यक्ति, स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति पर ध्यान दिए बिना

किसी भी आयु का कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी या कमज़ोरी से ग्रस्त है, तो स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर को आश्चर्य नहीं होगा यदि उस रोगी की अगले एक वर्ष या दो वर्षों के भीतर मृत्यु हो जाए

इसे कौन लिखता है

व्यक्ति, अटर्नी के साथ या उसके बिना

व्यक्ति (या माता/पिता, अभिभावक, संरक्षक, एजेंट या अन्य सरोगेट डिसीज़न मेकर) के साथ चर्चा कर लेने के बाद एक डॉक्टर या कुछ राज्यों में, एक नर्स देखभाल पेशेवर या चिकित्सक सहायक

पूरा करने का स्थान

परिवेश

चिकित्सा संबंधी परिवेश

यह क्या बताता है

भविष्य के उपचार संबंधी संभावित विकल्पों और वैकल्पिक चिकित्सा से जुड़े फ़ैसले लेने वाले व्यक्ति (हेल्थ केयर एजेंट) की नियुक्ति के संबंध में प्राथमिकताएं (चिकित्सा से जुड़े ऑर्डर नहीं)

महत्वपूर्ण देखभाल से जुड़े प्रमुख फ़ैसलों के लिए डॉक्टर के चिकित्सा संबंधी ऐसे ऑर्डर, जो मरीज़ की मौजूदा चिकित्सा स्थिति की वजह से लिए जा सकते हैं

सरोगेट द्वारा निर्णय (किसी के बदले फ़ैसला लेने वाले व्यक्ति)

सरोगेट्स मरीज़ के लिए पहले से निर्देश नहीं दे सकते हैं

जब मरीज़ों में अपने खुद के फ़ैसले लेने की क्षमता में कमी होती है, तब सरोगेट्स, POLST में भाग ले सकते हैं और अपनी सहमति दे सकते हैं

आपातकालीन चिकित्सीय देखभाल

यह आमतौर पर आपातकालीन देखभाल पर लागू नहीं होता है

यह आपातकालीन देखभाल पर लागू होता है

जहाँ देखभाल की जाती है, वहीं से स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को दस्तावेज़ मिलते हैं

मरीज़ और परिवार की ज़िम्मेदारी होती है

स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर का उत्तरदायित्व

दस्तावेज़ की ज़रूरत के मुताबिक समीक्षा और संशोधन कौन करता है

वह व्यक्ति, जिसने अग्रिम निर्देश बनाया हो

व्यक्ति या सरोगेट के साथ स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर

एक ही व्यक्ति के लिए दोनों दस्तावेजों का उपयोग होता है

व्यक्ति के जीवन की सभी अवस्थाओं में पूरे होने वाले सामान्य लक्ष्यों और इच्छाओं के बारे में बताता है और POLST के बारे में बातचीत करने के शुरुआती बिन्दुओं के तौर पर कार्य करता है

व्यक्ति के सामान्य लक्ष्यों और इच्छाओं को चिकित्सा से जुड़े विशेष ऑर्डर में बदल कर अग्रिम निर्देशों पूरे करता है

POLST = प्रोवाइडर ऑर्डर फ़ॉर लाइफ़-सस्टेनिंग ट्रीटमेंट।