जन्म से लेकर 12 महीने की उम्र तक के विकास की उपलब्धियां*

आयु

उपलब्धि

जन्म

  1. अधिकांश समय सोता है

  2. चूसता है

  3. तकलीफ़ और शोरगुल होने पर रोता है

4 हफ्ते

  1. हाथों को आँखों और मुँह की ओर ले जाता है

  2. पेट के बल लेटने पर सिर को अगल-बगल घुमाता है

  3. चेहरे के सामने हिलती हुई वस्तु को देखता है

  4. शोर होने पर किसी भी तरह से प्रतिक्रिया देता है, जैसे चौंकना, रोना या शांत रहना

  5. परिचित ध्वनियों और आवाज़ों की ओर मुड़ सकते हैं

  6. किसी चेहरे को ध्यान से देखते हैं

6 हफ्ते

  1. आँखों के सामने की वस्तुओं को देखता है

  2. बात करने पर मुस्कुराने लगते हैं

  3. पेट के बल लेट जाता है

3 महीने

  1. बैठते समय सिर को स्थिर रखता है

  2. पेट के बल लेटने पर सिर 45 डिग्री ऊपर उठाता है

  3. हाथ खोलता और बंद करता है

  4. सपाट सतह पर पैरों को रखने पर नीचे की ओर धक्का मारता है

  5. झूलता है और लटकने वाले खिलौनों को पकड़ता है

  6. चेहरे के सामने एक तरफ से दूसरी तरफ होने वाली वस्तुओं को देखता है

  7. चेहरे को गौर से देखता है

  8. देखभाल करने वाले की आवाज सुनकर मुस्कुराता है

  9. बोलचाल जैसी आवाजें करता है

5–6 महीने

  1. सीधा होने पर सिर को स्थिर रखता है

  2. सहारा लेकर बैठता है

  3. एक तरफ लुढ़कता है, आमतौर पर पेट से पीठ की ओर

  4. वस्तुओं तक पहुँचता है

  5. दूर से ही लोगों को पहचान लेता है

  6. इंसानों की आवाज को ध्यान से सुनता है

  7. अनायास मुस्कुराता है

  8. खुशी में झूम उठता है

  9. खिलौनों से बातें करता है

7 महीने

  1. बिना सहारे के बैठता है

  2. सीधे खड़ा होने पर पैरों पर वज़न डालता है

  3. वस्तुओं को एक हाथ से दूसरे हाथ में ट्रांसफ़र करता है

  4. अपनी बोतल पकड़ता है

  5. गिरी हुई वस्तु खोजता है

  6. खुद के नाम पर प्रतिक्रिया करता है

  7. “नहीं” कहे जाने पर प्रतिक्रिया करता है

  8. स्वर और व्यंजन के साथ बड़बड़ाता है

  9. खेलने की उम्मीद में उत्साह से झूम उठता है

  10. पीकाबू खेलता है

9 महीने

  1. अच्छी तरह से बैठता है

  2. उस खिलौने को पाने की कोशिश करता है, जो पहुँच से बाहर होता है और खिलौना ले लेने पर विरोध करता है

  3. हाथों और घुटनों के बल घिसलता है या रेंगता है

  4. खड़े होने की स्थिति में खुद को ऊपर खींचता है

  5. पेट से बैठने की स्थिति में आ जाता है

  6. किसी को या किसी चीज को पकड़कर खड़ा होता है

  7. लगातार “मामा” या “दादा” कहता है

12 महीने

  1. फ़र्नीचर ("क्रूसिंग") या दूसरों के हाथों को पकड़कर चलता है

  2. बिना सहारे के एक-दो कदम चल सकता है

  3. उसी समय कुछ देर के लिए खड़ा रहता है

  4. सही व्यक्ति को "दादा" और "मामा" कहता है

  5. कप से पीता है

  6. ताली बजाता है और बाय-बाय करता है

  7. कई शब्द बोलता है

* हर बच्चे की उपलब्धियों को पूरा करने की उम्र अलग-अलग होती है। यहाँ आयु सीमा औसत आयु का प्रतिनिधित्व करती है।

इन विषयों में