आम स्तन लक्षण

लक्षण

कारण

टिप्पणियाँ

स्तन की पीड़ा

माहवारी, गर्भावस्था या हार्मोनल दवाओं के उपयोग से संबंधित हार्मोनल बदलाव

पुटियां

फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन

स्तन संक्रमण*

बड़े स्तन जो सहायक ऊतकों में खिंचाव पैदा करते हैं

बहुत ही कम, स्तन कैंसर (स्तन कैंसर आमतौर पर दर्द का कारण नहीं बनता है)

दोनों स्तनों में होने वाला दर्द आमतौर पर माहवारी से संबंधित हार्मोनल परिवर्तनों के कारण होता है।

स्तन गांठ

फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन

पुटियां

फाइब्रोएडीनोमा

गैलेक्टोसील (अवरुद्ध दूध नलिका)

पस सहित स्तन संक्रमण*

घाव का उत्तक जो एक चोट के बाद विकसित होता है

स्तन कैंसर

स्तनों में गांठ अपेक्षाकृत आम हैं और आमतौर पर कैंसरयुक्त नहीं होती हैं।

क्योंकि डॉक्टर द्वारा स्तन का परीक्षण करने के दौरान कैंसरयुक्त और कैंसर-रहित गांठ के बीच अंतर करना मुश्किल होता है, इसलिए आमतौर पर अतिरिक्त परीक्षण किए जाते हैं।

निपल निर्वहन

सबसे सामान्य रूप से, गैर-कैंसरयुक्त दूध नलिका ट्यूमर (इंट्राडक्टल पेपिलोमा)

फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन

स्तन कैंसर

पस सहित स्तन संक्रमण*

अन्य विकार, जैसे पिट्यूटरी, मस्तिष्क या थाइरॉइड विकार)

कुछ दवाएँ (तालिका निपल से डिस्चार्ज होने के कुछ कारण और विशेषताएँ देखें)

निपल निर्वहन सामान्य रूप से कभी—कभी होता है-उदाहरण के तौर पर, प्रसव के बाद दूध उत्पादन के दौरान।

खूनी डिस्चार्ज या केवल एक स्तन से डिस्चार्ज होना स्तन कैंसर के लक्षण होने के सबसे ज़्यादा संभावित संकेत हैं।

कारण के आधार पर असामान्य निर्वहन दिखने में भिन्न होते हैं।

* बच्चे के जन्म के बाद पहले कुछ हफ्तों को छोड़कर स्तन संक्रमण बहुत दुर्लभ हैं।