रक्त की जांच*

परीक्षण

रेफरेंस रेंज या थ्रेशोल्ड (कन्वेंशनल यूनिट्स)

एसिडिटी (pH)

7.35–7.45

एल्कोहल (इथेनॉल)

0 mg/dL (0.1 mg/dL से ज़्यादा नशा होने को दर्शाता है)

अमोनिया

15–50 units/L

एमाइलेज़

53–123 units/L

एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडीज़ (ANA)

0 (नेगेटिव रिज़ल्ट)

एस्कॉर्बिक एसिड

0.4–1.5 mg/dL

बाइकार्बोनेट (कार्बन डाइऑक्साइड कंटेंट)

18–23 mEq/L

बिलीरुबिन

डायरेक्ट: 0.4 mg/dL तक

टोटल: 1.0 mg/dL तक

रक्त की मात्रा (वॉल्यूम)

शरीर के वज़न का 8.5–9.1%

कैल्शियम

8.5–10.5 mg/dL (बच्चों में थोड़ा ज़्यादा)

कार्बन डाइऑक्साइड प्रेशर (समुद्र स्तर पर हवा के दबाव जितने दबाव के कारण एक ट्यूब में मर्करी [Hg] का स्तर कितना बढ़ जाता है, इसकी तुलना के रूप में दिखाया जाता है)

35–45 mm Hg

कार्बॉक्सीहीमोग्लोबिन (हीमोग्लोबिन में कार्बन मोनोऑक्साइड)

कुल हीमोग्लोबिन के 5% से भी कम

CD4 सैल काउंट

500–1500 cells/μL

सेरुलोप्लास्मिन

15–60 mg/dL

क्लोराइड

98–106 mEq/L

कम्पलीट ब्लड सैल काउंट (CBC)

व्यक्तिगत जांच देखें: हीमोग्लोबिन, हेमेटोक्रिट, मीन कॉर्पसकुलर हीमोग्लोबिन, मीन कॉर्पसकुलर हीमोग्लोबिन कंसंट्रेशन, मीन कॉर्पसकुलर वॉल्यूम, प्लेटलेट काउंट, और वाइट ब्लड सैल काउंट

कॉपर

70–150 μg/dL

क्रिएटिन काइनेज़ (CK), जिसे क्रिएटिन फॉस्फोकाइनेज़ (CPK) भी कहा जाता है

पुरुष: 38–174 units/L

महिला: 96–140 units/L

क्रिएटिन काइनेज़ (CK) अपने कई रूपों में (आइसोएंज़ाइम्स)

5% या उससे कम CK-MB (वह रूप जो मुख्य रूप से हृदय की मांसपेशी में होता है)

क्रिएटिनिन

0.6–1.2 mg/dL

इलेक्ट्रोलाइट्स

व्यक्तिगत जांच देखें: कैल्शियम, क्लोराइड, मैग्नीशियम, पोटैशियम और सोडियम (जिनके लिए नियमित रूप से जांच की जाती है)

एरिथ्रोसाइट सेडिमेंटेशन रेट (ESR)

पुरुष: 1–13 mm/hour

महिला: 1–20 mm/hour

ग्लूकोज़

फास्टिंग (खाली पेट): 70–110 mg/dL

हेमेटोक्रिट

पुरुष: 45–52%

महिला: 37–48%

हीमोग्लोबिन

पुरुष: 13–18 g/dL

महिला: 12–16 g/dL

लोहा

60–160 μg/dL (पुरुषों में ज़्यादा)

आयरन बाइंडिंग की क्षमता

250–460 μg/dL

लैक्टेट (लैक्टिक एसिड)

वेनस: 4.5–19.8 mg/dL

आर्टेरियल: 4.5–14.4 mg/dL

लैक्टिक डिहाइड्रोजिनेज़

50–150 units/L

लीड

20 μg/dL या इससे कम (बच्चों में और भी कम)

लाइपेज़

10–150 units/L

लिपिड्स:

कोलेस्ट्रॉल, टोटल

225 mg/dL से कम (40-49 साल की उम्र के लोगों के लिए; उम्र बढ़ने के साथ बढ़ता है)

उच्च-घनत्व वाला लिपोप्रोटीन (HDL)

30–70 mg/dL

कम-घनत्व वाला लिपोप्रोटीन (LDL)

60 mg/dL

ट्राइग्लिसराइड्स

40–200 mg/dL (पुरुषों में ज़्यादा)

लिवर फ़ंक्शन टैस्ट

बिलीरुबिन (टोटल), फॉस्फेटेज़ (एल्कलाइन), प्रोटीन (टोटल और एल्ब्यूमिन), ट्रांसएमिनेज़ (एलानिन और एस्पार्टेट), प्रोथ्रॉम्बिन के लिए जांच करना शामिल है

मैग्नीशियम

1.5–2.0 mg/dL

मीन कॉर्पसकुलर हीमोग्लोबिन (MCH)

27–32 pg/cell

मीन कॉर्पसकुलर हीमोग्लोबिन कंसंट्रेशन (MCHC)

हर कोशिका में 32–36% हीमोग्लोबिन

मीन कॉर्पसकुलर वॉल्यूम (MCV)

76–100 cubic μm

ऑस्मोलालिटी

280–296 mOsm/kg प्लास्मा

ऑक्सीजन प्रेशर (समुद्र स्तर पर हवा के दबाव जितने दबाव के कारण एक ट्यूब में मर्करी [Hg] के स्तर की तुलना के रूप में दिखाया जाता है)

83–100 mm Hg

ऑक्सीजन सैचुरेशन (आर्टेरियल)

96–100%

पार्शियल थ्रॉम्बोप्लास्टिन टाइम (PTT)

30–45 सेकेंड

फॉस्फेटेज़ (एल्कलाइन)

50–160 units/L (शिशुओं और किशोरों में ज़्यादा, महिलाओं में कम)

फास्फोरस

3.0–4.5 mg/dL

प्लेटलेट काउंट

150,000–350,000/mL

पोटेशियम

3.5–5.0 mEq/L

प्रॉस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजेन (PSA)

0–4 ng/mL (उम्र बढ़ने के साथ बढ़ता है)

प्रोटीन:

टोटल

6.0–8.4 g/dL

एल्बुमिन

3.5–5.0 g/dL

ग्लोब्युलिन

2.3–3.5 g/dL

प्रोथ्रोम्बिन टाइम (PT)

10–13 सेकेंड

रैड ब्लड सैल (RBC) काउंट

4.2–5.9 million/mL

सोडियम

135–145 mEq/L

थायरॉइड-स्टिम्युलेटिंग हार्मोन (TSH)

0.5–5.0 m units/L

ट्रांसअमिनेज़ (लिवर के एंज़ाइम):

एलानीन (ALT)

1–21 units/L

एस्पार्टेट (AST)

7–27 units/L

ट्रोपोनिन अलग-अलग रूपों में:

I

1.6 ng/mL से कम

T

0.1 ng/mL से कम

यूरिया नाइट्रोजन (BUN)

7–18 mg/dL

यूरिक एसिड

3.0–7.0 mg/dL

विटामिन A§

30–65 μg/dL

वाइट ब्लड सैल (WBC) काउंट

4,300–10,800 /mL

*कई अन्य पदार्थों के लिए भी रक्त की जांच की जा सकती है।

यूनिट्स को Appendix I में समझाया गया है। कन्वर्शन फैक्टर का उपयोग करके कन्वेंशनल यूनिट्स को इंटरनेशनल यूनिट्स में बदला जा सकता है। इंटरनेशनल यूनिट्स (IU), एक अलग सिस्टम है, को कभी-कभी लैबोरट्रीज़ द्वारा उपयोग किया जाता है।

अन्य एंटीबॉडीज़ की भी पहचान की जा सकती है।

§§अन्य विटामिनों को भी मापा जा सकता है।