पलकों के ज़ैंथेलाज़्मा
ज़ैंथेलाज़्मा, पलकों और आँखों के कोनों पर बनने वाले पीले-सफ़ेद रंग के प्लाक होते हैं। ज़ैंथेलाज़्मा कभी-कभी उन लोगों में होते हैं, जिनमें पारिवारिक हाइपरकोलेसटेरोलेमिया होता है, लेकिन उन लोगों में भी मिल सकते हैं, जिनमें कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य होता है।
चित्र सौजन्य माइकल एच. डेविडसन, MD।
इन विषयों में