जब घुटने के सामने वाले हिस्से में दर्द होता है

जब घुटने के सामने वाले हिस्से में दर्द होता है

आम तौर पर, दौड़ने के दौरान नीकैप (पटेला) जांघ की हड्डी पर ऊपर और नीचे जाता है। लोगों को नीकैप में दर्द महसूस हो सकता है, क्योंकि जांघ की मांसपेशियाँ कमज़ोर होती हैं या पैर बहुत रोल होते हैं (प्रोनेशन)। नतीजतन, घुटने की टोपी जांघ की हड्डी से असामान्य रूप से रगड़ती है, जिससे टूट-फूट बढ़ जाती है।