सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (बटरफ्लाई रैश)

सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (बटरफ्लाई रैश)

यह उभरा हुआ, हमेशा बने रहने वाला लाल चकत्ता, चेहरे की धूप के संपर्क में आने वाली त्वचा पर विकसित होता है। इस बटरफ़्लाई पैटर्न में नाक का ब्रिज, गाल और भौहों के ऊपर की धूप के संपर्क में रहने वाली त्वचा शामिल होती है। महत्वपूर्ण बात यह है कि नाक के साइड की त्वचा की तहें इससे प्रभावित नहीं होती हैं।

© स्प्रिंगर सायन्स + बिज़नेस मीडिया