सिफलिस—माध्यमिक: तलवों पर दानों का कारण बनता है

सिफलिस—माध्यमिक: तलवों पर दानों का कारण बनता है

सिफलिस के माध्यमिक स्टेज के दौरान, एक बड़ा चकता दिखाई दे सकता है। ज़्यादातर अन्य बीमारियों के कारण होने वाले दाने के विपरीत, यह दाने आमतौर पर हथेलियों या तलवों पर दिखाई देते हैं।

इमेज कर्टसी - पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी ऑफ़ द सेंटर्स फ़ॉर द डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की सुज़ेन लिंडस्ले।

इन विषयों में