कंधे को वापस उसकी जगह पर रखना: ट्रैक्शन-काउंटरट्रैक्शन
व्यक्ति एक स्थिर सतह पर लेट जाता है। चिकित्सक, व्यक्ति को स्थिर रखने के लिए उसकी छाती पर एक मुड़ी हुई शीट लपेटता है और दूसरा चिकित्सक प्रभावित हाथ को नीचे और बाहर खींचता है। इस तकनीक को ट्रैक्शन-काउंटरट्रैक्शन कहा जाता है।
इन विषयों में