नैसोगैस्ट्रिक इंट्यूबेशन

नैसोगैस्ट्रिक इंट्यूबेशन

नैसोगैस्ट्रिक इंट्यूबेशन के लिए, एक छोटी, लचीली प्लास्टिक ट्यूब को नाक या मुंह के माध्यम से पेट (नैसोगैस्ट्रिक ट्यूब) या छोटी आंत (नासोड्युओडेनल ट्यूब) में ड्यूडेनम में डाला जाता है। आमतौर पर इंट्यूबेशन के कारण घुटन और मतली हो जाती है, इसलिए नाक और गले के पीछे सुन्न करने वाले एजेंट का छिड़काव किया जा सकता है।

इस प्रक्रिया का उपयोग विभिन्न प्रयोजनों के लिए किया जा सकता है, जैसे

  • पेट या आंत संबंधी सामग्री का एक नमूना निकालना

  • पेट की सामग्री को लगातार निकालना

  • भोजन उपलब्ध कराना

  • पेट या आंत में सीधे त्वचा के माध्यम से एक फीडिंग ट्यूब को सटीक रूप से लगाने में डॉक्टरों की मदद करना