T कोशिकाएं, एंटीजेन की पहचान कैसे करती हैं
T कोशिकाएं, इम्यून सर्विलांस सिस्टम का हिस्सा हैं। वे रक्तप्रवाह और लिम्फ़ैटिक सिस्टम के ज़रिए यात्रा करते हैं। जब वे लसीका ग्रंथियों या दूसरे सेकंडरी लिम्फ़ोइड अंग तक पहुंचते हैं, तो वे शरीर में बाहरी पदार्थों (एंटीजेन) को खोजते हैं। हालांकि, इससे पहले कि वे बाहरी एंटीजेन को पूरी तरह से पहचान सकें और उस पर प्रतिक्रिया दे सकें, एंटीजेन को प्रोसेस करना और उसे किसी दूसरी श्वेत रक्त कोशिका द्वारा T कोशिका के लिए प्रस्तुत किया जाना ज़रूरी होता है, जिसे एंटीजेन-प्रेज़ेंटिंग कोशिका कहते हैं। एंटीजेन-प्रेज़ेंटिंग कोशिका में डेंड्राइटिक कोशिका (जो सबसे प्रभावी होती हैं), मैक्रोफ़ेज और B कोशिकाएं होते हैं।
इन विषयों में