वायुमार्ग संकुचित कैसे होते हैं

वायुमार्ग संकुचित कैसे होते हैं

दमा के दौरे के दौरान, चिकनी मांसपेशियों की परत में ऐंठन हो जाती है, और वायुमार्ग को संकुचित कर देती है। बीच की परत जलन के कारण सूज जाती है, और अतिरिक्त म्युकस निर्मित हो जाता है। वायुमार्ग के कुछ हिस्सों में, म्युकस प्लग बनाता है जो वायुमार्ग को लगभग या पूरी तरह से अवरुद्ध कर देता है।

इन विषयों में