हेलो ब्रेस
जब सिर और गर्दन को जोड़ने वाली हड्डियां मस्तिष्क, स्पाइनल कॉर्ड या तंत्रिकाओं पर दबाव डाल रही होती हैं, तो संरचनाओं को फिर से सीध में लाने (कम करने) के लिए आमतौर पर ट्रैक्शन ज़रूरी होता है। ट्रैक्शन में आमतौर पर एक डिवाइस शामिल होता है जो सिर को घेरता है और सिर में फ़िक्स होता है। यह डिवाइस हेलो क्राउन या रिंग कहलाता है। यह चार पिनों - सिर के प्रत्येक तरफ दो पिन—से व्यक्ति के सिर में फ़िक्स होता है। गर्दन को स्थिर रखने के लिए हेलो रिंग व्यक्ति के धड़ के चारों ओर एक ब्रेस (जिसे हेलो वेस्ट कहते है) से भी जुड़ा होता है।
इन विषयों में