थर्ड-डिग्री (पूरी मोटाई) की जलन

थर्ड-डिग्री (पूरी मोटाई) की जलन

अधिकांश तीसरी उंगली में पूरी मोटाई (गंभीर) जलन होती है, जहां त्वचा काली और सख्त हो जाती है। उंगली के आधार पर फफोले और लाली होती है, यह दर्शाता है कि उंगली के इस हिस्से में सेकेंड-डिग्री (आंशिक-मोटाई) की जलन है।

स्टीवन ई. वुल्फ, MD द्वारा प्रदान किया गया चित्र।

इन विषयों में