एंडोकार्डाइटिस

एंडोकार्डाइटिस

    इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस में, संक्रमण हृदय के अस्तर, हृदय के वाल्वों, और हृदय के कक्षों या उसकी रक्त वाहिकाओं के बीच असामान्य कनेक्शन (हृदय के जन्मजात दोष) वाले किसी भी क्षेत्र को भी प्रभावित कर सकता है। शीर्ष दायें पैनल में एक सामान्य माइट्रल वाल्व प्रदर्शित है, जो रक्त के प्रवाह को बायें निलय से बायें आलिंद में जाने से रोकता है। निचला दायां पैनल माइट्रल वाल्व के लीफलेटों पर वेजीटेशन (छोटे-छोटे खून के थक्कों के साथ संयोजित जीवाणु) दर्शाता है, जैसा कि इनफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस में होता है। वेजीटेशन और वाल्व का शोथ वाल्व के सामान्य कार्यकलाप में बाधा डालते हैं जिससे बायें निलय से बायें आलिंद में पीछे की ओर रक्त का असामान्य प्रवाह हो सकता है।