कॉडा इक्विना सिंड्रोम
तंत्रिकाओं का एक बंडल स्पाइनल कॉर्ड के नीचे से नीचे की ओर, पीठ के निचले हिस्से (वर्टीब्रा) के माध्यम से और स्पाइन के आधार (सेक्रम) पर हड्डी के ऊपर फैला हुआ होता है। इस बंडल को कौडा इक्विना कहा जाता है, जिसका लैटिन में अर्थ है घोड़े की पूंछ, क्योंकि बंडल ऐसा दिखता है।
कौडा इक्विना एक टूटी हुई या हर्नियेटेड डिस्क, एक ट्यूमर या एक ऐब्सेस द्वारा संकुचित हो सकता है। यह चोट या सूजन से प्रभावित हो सकता है क्योंकि यह सूजा हुआ हो जाता है (जैसा कि एंकिलूसिंग स्पॉन्डिलाइटिस में होता है)। इसकी वजह से होने वाले लक्षणों को कौडा इक्विना सिंड्रोम कहा जाता है।
इन विषयों में