पैर में बायपास सर्जरी

पैर में बायपास सर्जरी

संकरी या अवरुद्ध धमनियों का उपचार करने के लिए बायपास सर्जरी की जा सकती है। इस प्रक्रिया में, खून को प्रभावित धमनी से बचते हुए नया मार्ग दिया जाता है––जैसे, जाँघ में फीमोरल धमनी के हिस्से के पास से या घुटने में पॉप्लीटियल धमनी के हिस्से के पास से। सिंथेटिक सामग्री से बनी एक नली या शरीर के किसी अन्य भाग की शिरा के एक हिस्से से युक्त एक ग्राफ्ट को रुकावट के ऊपर और नीचे अवरुद्ध धमनी से जोड़ दिया जाता है।