एंटीबॉडीज़ की मूल Y संरचना

एंटीबॉडीज़ की मूल Y संरचना

एंटीबॉडी के अणु का आकार, मूल रूप से Y जैसा होता है। इस अणु के 2 हिस्से होते हैं:

  • परिवर्तनशील हिस्सा: यह हिस्सा अलग-अलग एंटीबॉडीज़ में अलग-अलग होता है, यह इस बात पर निर्भर है कि एंटीबॉडी का लक्ष्य कौन-सा एंटीजेन है। एंटीजेन, परिवर्तनशील हिस्से से जुड़ता है।

  • स्थिर हिस्सा: यह हिस्सा 5 ऐसी संरचनाओं में से एक होता है, जिससे एंटीबॉडी का वर्ग—IgM, IgG, IgA, IgE या IgD तय होता है। यह हिस्सा, प्रत्येक वर्ग के अंदर समान होता है।