प्लूरा या फेफड़े की नीडल बायोप्सी

इनके द्वाराRebecca Dezube, MD, MHS, Johns Hopkins University
द्वारा समीक्षा की गईRichard K. Albert, MD, Department of Medicine, University of Colorado Denver - Anschutz Medical
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२३

नीडल बायोप्सी एक प्रक्रिया होती है, जिसमें बायोप्सी की एक सुई को फेफड़े (प्लूरा) के आस-पास की झिल्ली के माध्यम से फेफड़े में डाला जाता है और उसका उपयोग परीक्षण के मकसद से, एक ऊतक निकालने के लिए किया जाता है।

यदि थोरासेंटेसिसप्लूरल एफ़्यूज़न (प्लूरा की दो परतों के बीच की जगह में एक तरल पदार्थ के जमाव) के कारण को उजागर नहीं करता, तो प्लूरा की नीडल बायोप्सी (प्लूरल बायोप्सी) की जा सकती है। सबसे पहले, त्वचा को साफ़ किया जाता है और थोरासेंटेसिस के लिए एनेस्थेटाइज़ किया जाता है। फिर, काटने वाली एक सुई का उपयोग करके, डॉक्टर प्लूरा से एक छोटा सैंपल लेता है और उसे बीमारियों, जैसे कैंसर या ट्यूबरक्लोसिस के चिह्नों की जांच के लिए लैबोरेटरी में भेज देता है। लगभग 80 से 90% तक, प्लूरल बायोप्सी ट्यूबरक्लोसिस की जांच करने में सटीक होती है, लेकिन यह कैंसर या अन्य बीमारियों को जांचने में कम सटीक होती है।

यदि ऊतक के नमूने को फेफड़े के ट्यूमर से लेने की आवश्यकता हो, तो फेफड़े की नीडल बायोप्सी की जा सकती है। त्वचा को एनेस्थेटाइज़ करने के बाद, डॉक्टर अक्सर मार्गदर्शन के लिए चेस्ट कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT), नेविगेशनल ब्रोंकोस्कोपी या अल्ट्रासाउंड का इस्तेमाल करके, एक बायोप्सी नीडल को ट्यूमर के अंदर पहुंचाता है और कोशिकाओं या ऊतक के छोटे-छोटे टुकड़े निकालता है, जिन्हें विश्लेषण के लिए लैबोरेटरी में भेजा जाता है। यदि फेफड़े में संक्रमण का संदेह हो, तो ऊतक को कल्चर (एक प्रक्रिया जिसमें ऊतक के एक सैंपल को पोषक तत्वों वाले कंटेनर में रखा जाता है और बैक्टीरिया की बढ़त का पता लगाने के लिए कंटेनर की निगरानी की जाती है) के लिए भेजा जा सकता है।

प्लूरल और फेफड़े की बायोप्सी की जटिलताएँ, थोरासेंटेसिस की जटिलताओं के समान होती हैं, हालाँकि थोरासेंटेसिस की अपेक्षा बायोप्सी में खून बहना और न्यूमोथोरैक्स अधिक आम होता है।

(फेफड़ों से संबंधित विकारों के लिए चिकित्सा इतिहास और शारीरिक परीक्षण और श्वसन तंत्र का विवरण भी देखें।)

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID