दंगा-नियंत्रण रासायनिक एजेंट

(आँसू गैस)

इनके द्वाराJames M. Madsen, MD, MPH, University of Florida
द्वारा समीक्षा की गईDiane M. Birnbaumer, MD, David Geffen School of Medicine at UCLA
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अक्टू॰ २०२४
v43459866_hi

कई प्रकार के रासायनिक-युद्ध एजेंट हैं जो शरीर के विभिन्न भागों को प्रभावित करते हैं। दंगा-नियंत्रण करने वाले एजेंट रासायनिक यौगिक होते हैं जिन्हें शुरुआत में भीड़ नियंत्रण के लिए तैयार किया गया था लेकिन इसका उपयोग सैन्य संघर्षों में भी किया गया है। आँसू गैस शब्द का उपयोग अक्सर किया जाता है, लेकिन यह शब्द भ्रामक है, क्योंकि यह गैस नहीं है। इसके बजाय, दंगा-नियंत्रण करने वाले एजेंट ठोस पदार्थ होते हैं जिन्हें घोला जा सकता है और तरल या एरोसोल के रूप में छितराया जा सकता है (छोटे कण विस्फोट से या धुएं के रूप में निकलते हैं)। दंगा-नियंत्रण करने वाले एजेंटों का उद्देश्य लोगों को पंगु बना देना है, ये गंभीर चोट या मृत्यु का कारण नहीं बनते, हालांकि इनसे मृत्यु हुई हैं।

इन एजेंटों के सैन्य वर्जन में क्लोरोएसीटोफ़ेनोन (CN, जिसे मेस के रूप में भी बेचा जाता है), क्लोरोबेंज़िलडिनेमैलोनोनाइट्रिल (CS), डाइबेंज़ोक्साज़ेपाइन (CR) और डाइफ़ेनिलअमीनोआर्साइन (एडामसाइट या DM, एक तथाकथित उल्टी एजेंट) शामिल हैं। ओलेओरेसिन कैप्सिकम (OC, पेपर स्प्रे) हाल ही में तैयार किया गया दंगा-नियंत्रण करने वाला एजेंट है जिसका उपयोग मुख्य रूप से कानून प्रवर्तन और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए किया जाता है। ध्यान दें कि रासायनिक युद्ध के एजेंटों के पास आमतौर पर 1- से 3-अक्षरों का सैन्य कोड होता है जिसे उनके रासायनिक नाम की तुलना में उपयोग करना आसान होता है।

दंगा-नियंत्रक रासायनिक चोटों के लक्षण

अधिकांश दंगा-नियंत्रण करने वाले एजेंट आँखों, श्लेष्मा झिल्ली और त्वचा में लगभग तुरंत जलन और दर्द पैदा करते हैं। जो लोग एजेंटों को सांस में लेते हैं, उनमें खांसी, छींक, घरघराहट और कभी-कभी सांस लेने में तकलीफ होती है।

लोग आमतौर पर आधे घंटे में इसके प्रभाव से ठीक हो जाते हैं, लेकिन त्वचा पर छूट गए एजेंट से फफोले बन सकते हैं। कुछ लोगों में प्रतिक्रियाशील वायुमार्ग डिसफंक्शन सिंड्रोम नामक फेफड़े की स्थायी जटिलता हो जाती है, जिससे अस्थमा के कारण सांस लेने में तकलीफ और घरघराहट होती है।

दंगा-नियंत्रक रासायनिक चोटों का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • कभी-कभी छाती का एक्स-रे

डॉक्टर व्यक्ति के लक्षणों और संपर्क में आने के इतिहास के आधार पर निदान करते हैं। सांस लेने में तकलीफ वाले लोगों को छाती का एक्स-रे करवाना पड़ सकता है, लेकिन अन्य परीक्षणों की आवश्यकता नहीं होती है।

दंगा-नियंत्रक रासायनिक चोटों का उपचार

  • संपर्क से हटाना

  • प्रभावित क्षेत्रों का डिकंटामिनेशन

संपर्क या संभावित संपर्क के पहले संकेत पर, उपलब्ध होने पर मास्क लगाए जाते हैं। संभव होने पर लोगों को प्रभावित क्षेत्र से हटा दिया जाता है।

सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले लोग प्रभावित क्षेत्र को ब्रश करके, धोकर या पानी डालकर एजेंट को हटा देते हैं। पानी कुछ दंगा-नियंत्रक एजेंटों (जैसे पेपर स्प्रे) के कारण होने वाले दर्द को अस्थायी रूप से बढ़ा सकता है, लेकिन फिर भी प्रभावी है। पेपर स्प्रे के खिलाफ तेल या साबुन के तरल शायद अधिक प्रभावी होते हैं। स्टेराइल सादे या खारे पानी से अच्छी तरह धोने से आँखें कीटाणुरहित हो जाती हैं।

दंगा-नियंत्रण करने वाले एजेंटों से होने वाले अधिकांश प्रभाव थोड़े समय के लिए होते हैं और अधिकांश लोगों को अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होती। यहां तक कि अधिक गंभीर लक्षणों वाले अधिकांश लोगों को केवल कुछ घंटों के लिए अस्पताल में निगरानी में रखना पड़ता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. रासायनिक खतरों का आपातकालीन चिकित्सा प्रबंधन (CHEMM): रासायनिक एजेंटों से जुड़ी घटनाओं के लिए उपयोगी ऑनलाइन और डाउनलोड करने योग्य संसाधन। 3 अक्तूबर 2024 को ऐक्सेस किया गया।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID