जीवाणु नेज़ल संक्रमण

इनके द्वाराMarvin P. Fried, MD, Montefiore Medical Center, The University Hospital of Albert Einstein College of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२३

    बैक्टीरिया प्रत्येक नॉस्ट्रिल (नाक के वेस्टिबुल) के छिद्र के ठीक अंदर दाने और फोड़े (फुंसी) का कारण बन सकता है।

    नाक वेस्टिबुलिटिस

    नाक के छिद्र पर मामूली संक्रमण, जिसे नेज़ल वेस्टिबुलिटिस कहा जाता है, के परिणामस्वरूप नाक के बालों (फॉलिकुलाइटिस) के आधार पर दाने हो सकते हैं और कभी-कभी नॉस्ट्रिल के आसपास पपड़ी हो सकती है। इसका कारण आमतौर पर बैक्टीरिया स्टेफ़ाइलोकोकस होता है। संक्रमण नाक छिदवाने या अत्यधिक नाक बहने से हो सकता है और खिजाने वाली पपड़ी और पपड़ी के खिसकने पर रक्तस्राव हो सकता है।

    मुपिरोसिन मरहम आमतौर पर नाक के वेस्टिबुलिटिस को ठीक करता है। मरहम को कई हफ्तों तक इस्तेमाल करने की आवश्यकता हो सकती है।

    नाक की फुंसी

    अधिक गंभीर संक्रमण के परिणामस्वरूप नाक के वेस्टिबुल में फोड़े (फुंसी) हो जाते हैं। नाक की फुंसी नाक के सिरे पर त्वचा के नीचे फैलने वाले संक्रमण (सेल्युलाइटिस) में विकसित हो सकती है। डॉक्टर चेहरे के इस हिस्से में संक्रमण के बारे में चिंतित हो जाता है क्योंकि नसें वहां से मस्तिष्क तक जाती हैं। यदि बैक्टीरिया इन नसों के माध्यम से मस्तिष्क में फैलता है तो कैवर्नस साइनस थ्रॉम्बोसिस नामक जानलेवा स्थिति विकसित हो सकती है।

    नाक की फुंसी वाला व्यक्ति आमतौर पर मुंह से एंटीबायोटिक लेता है और मुपिरोसिन मरहम लगाता है और एक बार में लगभग 15 से 20 मिनट के लिए दिन में 3 बार भीगा गर्म कपड़ा भी लगाता है। किसी डॉक्टर को बड़े फोड़े या वे जो एंटीबायोटिक थेरेपी के प्रति प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, उन्हें सर्जरी से निकालने की आवश्यकता हो सकती है।