फॉस्टर केयर

इनके द्वाराSteven D. Blatt, MD, State University of New York, Upstate Medical University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

फॉस्टर केयर उन बच्चों को प्रदान की जाती है जिनके परिवार अस्थायी रूप से उनकी देखभाल करने में असमर्थ होते हैं। संघीय (राष्ट्रीय) कानूनों द्वारा मार्गदर्शित, स्थानीय सरकार फॉस्टर केयर की व्यवस्था करने की प्रक्रिया निर्धारित करती है।

फॉस्टर पैरेंट्स

फॉस्टर पैरेंट्स बच्चे की दिन-प्रतिदिन की देखभाल करते हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में चिकित्सा उपचार को अधिकृत करने का कानूनी अधिकार नहीं होता है। यद्यपि विवरण में राज्य के अनुसार अंतर होता है, सामान्य तौर पर, पैदा करने वाले माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ निर्णय लेने की जिम्मेदारियाँ और सहमति देने का अधिकार रखते हैं जब तक कि अदालत अन्यथा नहीं बताती है। सामाजिक सेवाओं की स्थानीय एजेंसी, जिसे कई समुदायों में सामाजिक सेवा विभाग कहा जाता है, उसके पास अक्सर फ़ॉस्टर केयर में रहने वाले बच्चों के लिए चिकित्सा उपचार को अधिकृत करने और उनके लिए कानूनी फ़ैसले लेने की कानूनी क्षमता होती है।

फॉस्टर बच्चे

फॉस्टर केयर में अधिकांश बच्चे उन परिवारों से आते हैं जिन्होंने सुरक्षित, पोषण और घर का प्यारा माहौल प्रदान करने के लिए संघर्ष किया है। वे ऐसे परिवारों से आते हैं जो अक्सर गरीब होते हैं, जिनके माता-पिता कम शिक्षित, एकल माता या पिता और मादक पदार्थों का सेवन करने वाले या मानसिक स्वास्थ्य की स्थितियों से पीड़ित होते हैं। घर का जीवन अक्सर अस्तव्यस्त होता है, और चिकित्सा और डेंटल जरूरतें अक्सर पूरी नहीं होती हैं।

फ़ॉस्टर केयर में रहने वाले ज़्यादातर बच्चों को एक सामाजिक सेवा एजेंसी द्वारा वहां रखा जाता है, क्योंकि बच्चे के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, उसकी अनदेखी हुई है या दोनों हुए हैं। अन्य ज़्यादातर किशोर हैं जिन्हें किशोर न्याय प्रणाली द्वारा देखभाल में रखा गया है। बहुत कम बच्चों को उनके माता-पिता द्वारा स्वेच्छा से रखा जाता है। बहुत से बच्चे जिन्हें अन्यथा फॉस्टर केयर में रखा जा सकता है, उन्हें विस्तारित परिवार या दोस्तों के साथ रखा जाता है, जिसे "किनशिप केयर" कहा जाता है और आमतौर पर सामाजिक सेवा एजेंसियों द्वारा देख-रेख नहीं की जाती है। किशोर ग्रुप होम्स या आवासीय उपचार सुविधा केन्द्रों में रह सकते हैं।

अपने परिवार से निष्कासन बच्चों के लिए बहुत दर्दनाक होता है। फॉस्टर केयर में, बच्चों को अपने परिवारों के साथ मिलने के अवसर लगातार या केवल सीमित, देख-रेख में ही प्राप्त हो सकते हैं।

फॉस्टर केयर में बच्चे अक्सर अपने पड़ोस, समुदायों, स्कूलों और अपने अधिकांश सामानों को पीछे छोड़ देते हैं। फॉस्टर केयर में बहुत से बच्चे और किशोर अपने जीवन को नियंत्रित करने के कारण चिंतित, अनिश्चित और असहाय महसूस करते हैं। बहुत से अलगाव से गुस्सा, अस्वीकृत, और दर्द महसूस करते हैं, या वे नुकसान की गहरी भावना विकसित करते हैं। कुछ लोग यह मानते हुए दोषी महसूस करते हैं कि वे अपने जन्म के परिवार के विघटन का कारण बने। हमउम्र के बच्चे अक्सर बच्चों को फॉस्टर केयर में होने के बारे में चिढ़ाते हैं, इस धारणा को मजबूत करते हैं कि वे किसी तरह से अलग या अयोग्य हैं।

फॉस्टर केयर में बच्चों में अन्य बच्चों की तुलना में क्रोनिक स्वास्थ्य समस्याएं और व्यवहार संबंधी, भावनात्मक और विकास संबंधी समस्याएं अधिक होती हैं। उनमें अपनी समस्याओं के लिए उचित चिकित्सा या मानसिक देखभाल प्राप्त करने की संभावना भी कम होती है। फिर भी, जब तक कि प्लेसमेंट स्थिर होता है और फॉस्टर परिवार बच्चे की भावनात्मक जरूरतों को पोषित करने में कुशल होता है, फॉस्टर केयर में अधिकांश बच्चे अच्छी तरह से समायोजित हो जाते हैं। फ़ॉस्टर केयर में रहने वाले कई बच्चों की काउंसलिंग की जाती है।

फ़ॉस्टर केयर में आधे से ज़्यादा बच्चे अपने जन्म वाले परिवारों में लौट जाते हैं। फ़ॉस्टर केयर में करीब बच्चों को आखिरकार उनके फ़ॉस्टर परिवार द्वारा गोद ले लिया जाता है। अन्य बच्चे किसी रिश्तेदार के पास लौट आते हैं या फॉस्टर केयर के लिए बहुत बड़े हो जाते हैं। यदि प्लेसमेंट काम नहीं करता है या यदि फॉस्टर परिवार दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित हो रहा है, तो थोड़ी संख्या में बच्चों को बाद में किसी अन्य फॉस्टर केयर एजेंसी में स्थानांतरित कर दिया जाता है। दुखद रूप से, फ़ॉस्टर केयर में युवा आखिरकार किसी भी परिवार से अपनेपन की भावना के बिना सिस्टम से बाहर हो जाते हैं।

क्या आप जानते हैं...

  • फॉस्टर केयर में आधे से अधिक बच्चे अपने जन्म के परिवारों में लौट आते हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. नेशनल फ़ॉस्टर पेरेंट एसोसिएशन: उन लोगों के लिए जानकारी प्रदान करने वाला संसाधन जो बच्चा पालना या गोद लेना चाहते हैं