चाइल्ड केयर

इनके द्वाराSteven D. Blatt, MD, State University of New York, Upstate Medical University
द्वारा समीक्षा की गईAlicia R. Pekarsky, MD, State University of New York Upstate Medical University, Upstate Golisano Children's Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जुल॰ २०२५
v824067_hi

संयुक्त राज्य अमेरिका में, ज़्यादातर बच्चे स्कूल शुरू करने से पहले अपने माता-पिता के अलावा और/या घर के बाहर के वयस्कों से बच्चों वाली देखभाल प्राप्त करते हैं। 5 से 12 वर्ष की उम्र के बहुत से बच्चे भी स्कूल के दिन से पहले या बाद में घर के बाहर देखभाल सुविधा प्राप्त करते हैं।

बाहरी देखभाल के स्रोतों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • किसी रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी, बेबीसिटर या नैनी द्वारा अनौपचारिक घरेलू देखभाल

  • फ़ैमिली चाइल्ड केयर होम, जिन्हें फ़ैमिली डे केयर भी कहा जाता है (किसी निजी घर में बच्चों की सामूहिक देखभाल)

  • चाइल्ड केयर सेंटर्स

  • किंडरगार्टन से पहले का शैक्षणिक कार्यक्रम

  • स्कूल जाने की उम्र वाले बच्चें की देखभाल और कैम्प से जुड़े कार्यक्रम

चाइल्ड केयर सेंटर्स लाइसेंस प्राप्त, मान्यता प्राप्त, या दोनों हो सकते हैं। अमेरिका में, किसी केंद्र को लाइसेंस तभी दिया जाता है, जब वह उस राज्य की बाल देखभाल के लिए न्यूनतम लाइसेंसिंग ज़रूरतों को पूरा करता हो। आधिकारिक मान्यता के लिए आमतौर पर यह आवश्यक होता है कि सेंटर लाइसेंसिंग के लिए आवश्यक मानकों की तुलना में उच्च मानकों को पूरा करे। कुछ स्थानीय सरकारें घर पर की जाने वाली बच्चों की देखभाल के कार्यक्रमों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों के संबंध में प्रमाणन या पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। लाइसेंसिंग, मान्यता और अन्य मानकों की जानकारी परिवारों के लिए उपलब्ध है।

घर के बाहर की देखभाल की गुणवत्ता में अंतर होता है। कुछ देखभाल उत्कृष्ट होती है, कुछ खराब होती है। घर के बाहर की देखभाल से भी लाभ हो सकता है। जो बच्चे गुणवत्तापूर्ण सामूहिक चाइल्ड केयर में हैं उन्हें सामाजिक और शैक्षणिक स्टिम्युलेशन का फ़ायदा हो सकता है।

क्या आप जानते हैं...

  • प्रीस्कूल के अधिकांश बच्चे घर के बाहर देखभाल प्राप्त करते हैं।

  • घर के बाहर चाइल्ड केयर सामाजिक इंटरैक्शन, शारीरिक और अन्य गतिविधियों, तथा आजादी विकसित करने के अवसर जैसे लाभ प्रदान कर सकती है।

घर के बाहर देखभाल के लाभ

समूह का खेल सामाजिक विकास को उत्प्रेरित करता है।

बहुत ज़्यादा गतिविधि वाले इनडोर या आउटडोर खेल और व्यायाम शारीरिक फ़िटनेस में मदद करते हैं और दबी हुई शारीरिक ऊर्जा को खत्म कर सकते हैं।

संगीत, किताबों, कला और भाषा से शुरुआती संपर्क वाले प्रोग्राम बच्चे के बौद्धिक और रचनात्मक विकास को बढ़ाते हैं।

ऐसे प्रोग्राम जो बच्चों को अपनी खुद की गतिविधि शुरू करने के अवसर देते हैं, वे स्वतंत्रता विकसित करने में बच्चों की मदद कर सकते हैं।

कुछ कार्यक्रम पोषण-युक्त भोजन या नाश्ता उपलब्ध कराते हैं।

स्थानीय और राष्ट्रीय संगठनों के माध्यम से कई संसाधन उपलब्ध हैं जो माता-पिता को चाइल्ड केयर की व्यवस्था की गुणवत्ता और सुरक्षा का आकलन करने में मदद कर सकते हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स चाइल्ड केयर और प्रारंभिक शिक्षा वेब साइट में स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय संसाधन केंद्र में प्रदान की गई सामग्रियों को सपोर्ट करती है, जिसमें अच्छे चाइल्ड केयर के वातावरण के बारे में चेकलिस्ट शामिल हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID