श्वेत रक्त कोशिकाएं (ल्यूकोसाइट्स) संक्रामक जीवों और बाहरी पदार्थों से शरीर की रक्षा करने का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं (प्रतिरक्षा प्रणाली)। श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या (श्वेत कोशिका की गणना) सामान्य रूप से रक्त के प्रति माइक्रोलीटर में 11,000 कोशिकाओं (11 × 109 प्रति लीटर) से कम होती है।
श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि का सबसे सामान्य कारण निम्न है
संक्रमण के प्रति शरीर की सामान्य प्रतिक्रिया
अन्य कारणों में शामिल हैं
कुछ दवाएं, जैसे कि कॉर्टिकोस्टेरॉइड
बोन मैरो के कैंसर (जैसे ल्यूकेमिया)
बोन मैरो से रक्त में अविकसित या असामान्य श्वेत रक्त कोशिकाओं का रिलीज होना
श्वेत रक्त कोशिकाएं कई प्रकार की होती हैं (श्वेत रक्त कोशिका विकारों का विवरण देखें), और प्रत्येक प्रकार में वृद्धि हो सकती है। हालांकि, आमतौर पर, लोगों में निम्न होते हैं
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!