अंतर्गर्भाशयी उपकरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

अंतर्गर्भाशयी उपकरण (IUD) क्या हैं?

अंतर्गर्भाशयी उपकरण (IUD) जन्म नियंत्रण का एक प्रकार है। यह एक छोटा टी-आकार का प्लास्टिक उपकरण है जिसे गर्भावस्था को रोकने के लिए डॉक्टर आपके गर्भाशय में रख सकते हैं। आपका गर्भाशय वह अंग है जहां बच्चे पैदा होने से पहले रहते हैं और बढ़ते हैं।

IUD को आपकी योनि (मांसल ट्यूब जो आपके गर्भाशय को आपके शरीर के बाहर से जोड़ती है, जिसे जन्म नली भी कहा जाता है) के माध्यम से आपके गर्भाशय में दाखिल किया जाता है। IUD से एक प्लास्टिक स्ट्रिंग (तार) जुड़ी हुई है। स्ट्रिंग आपको यह सुनिश्चित करने में सक्षम बनाती है कि IUD अभी भी उसके स्थान पर है और डॉक्टर इसे आसानी से निकाल सकते हैं।

  • IUDs गर्भावस्था को रोकने के लिए बहुत अच्छी तरह से काम करते हैं और 3 से 10 साल तक चलते हैं

  • IUD का पूरे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है

  • एक डॉक्टर को आपके IUD को दाखिल करना और निकालना अनिवार्य होगा

  • IUD निकालने के तुरंत बाद आप गर्भवती हो सकती हैं

  • एक IUD आपकी माहवारी के दौरान आपको कितना रक्तस्राव हो सकता है या ऐंठन हो सकती है यह बदल सकता है

  • यदि सेक्स के 5 दिनों के भीतर लगाया जाए, तो कॉपर IUD आपातकालीन गर्भनिरोधक के रूप में काम करता है

अंतर्गर्भाशयी उपकरणों को समझना

अंतर्गर्भाशयी उपकरण (IUD) डॉक्टर द्वारा योनि के माध्यम से महिला के गर्भाशय में दाखिल किएजाते हैं। IUD मोल्ड किए गए प्लास्टिक से बने होते हैं। दो प्रकार के IUD लेवोनोर्जेस्ट्रेल नामक एक प्रोजेस्टिन रिलीज़ करते हैं। दूसरा प्रकार अंग्रेजी वर्ण T-आकार का है और इसमें आधार के चारों ओर T की शाखाओं पर एक तांबे का तार लपेटा गया होता है। IUD से एक प्लास्टिक स्ट्रिंग जुड़ी हुई होती है। स्ट्रिंग महिला को यह सुनिश्चित करने में सक्षम बनाती है कि उपकरण अभी भी उसके स्थान पर है और डॉक्टर इसे आसानी से निकाल सकते हैं।

IUD गर्भावस्था को कैसे रोकते हैं?

IUD गर्भावस्था को निम्न प्रकार से रोकते हैं:

  • शुक्राणु को मारकर

  • शुक्राणु को आपके अंड तक पहुंचने से रोक कर

  • यदि अंड का गर्भधान होता है, तो IUD गर्भधान हुए अंड को आपके गर्भाशय से जुड़ने से भी रोक सकता है

  • IUD उस गर्भधान हुए अंड को नहीं हटाते हैं जो पहले से ही आपके गर्भाशय से जुड़ा हुआ है

मैं किस प्रकार के IUD का उपयोग कर सकती हूँ?

IUD के 2 प्रकार हैं:

  • हार्मोन के साथ IUD

  • हार्मोन के बजाय कॉपर (कॉपर के वायर वाले उपकरण के चारों ओर लपेटा जाता है) युक्त IUD

हार्मोन के साथ IUD

  • 3 या 5 साल तक, या डॉक्टर द्वारा निकाले जाने तक रहता है

  • प्रोजेस्टिन नामक एक हार्मोन रिलीज़ करता है

  • आपकी माहवारी के दौरान हो सकता है कि आपको रक्तस्त्राव न हो या थोड़ा सा ही रक्तस्राव हो

कॉपर IUD

  • हार्मोन रिलीज़ नहीं करते है

  • असुरक्षित यौन क्रिया के बाद आपातकालीन गर्भनिरोधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है

  • 10 साल तक, या डॉक्टर द्वारा निकालने तक रहता है

  • आपकी माहवारी के दौरान अधिक रक्तस्राव और ऐंठन हो सकती है

IUD का उपयोग कौन कर सकता है?

अधिकांश महिलाएं IUD का उपयोग कर सकती हैं, जिनमें किशोरियां और वे महिलाएं भी शामिल हैं जिनके बच्चे नहीं हुए हैं।

अगर आपको निम्नलिखित है तो आपको IUD नहीं लगवाना चाहिए:

यदि आप गर्भवती हैं तो आपको IUD नहीं लगवाना चाहिए।

IUD के साथ क्या समस्याएं हो सकती हैं?

IUD के साथ होने वाली समस्याओं में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • IUD पहले वर्ष के दौरान अपने आप बाहर आ जाता है (उन महिलाओं में अधिक संभावना है जो युवा हैं या जिनके बच्चे नहीं हैं)

  • जब IUD आपके गर्भाशय में रखा जाता है तब छेद कर देता है (दुर्लभ)

  • आपके IUD लगाने के बाद पहले महीने में आपके पेल्विस में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है

  • आपकी माहवारी के दौरान रक्तस्राव और ऐंठन में वृद्धि (केवल कॉपर IUD)

IUD के क्या लाभ हैं?

  • जन्म नियंत्रण जो गर्भावस्था को रोकने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करता है

  • आपके गर्भाशय में कैंसर होने की संभावना को कम करता है

  • आपकी माहवारी के दौरान हल्का रक्तस्राव (केवल हार्मोनल IUD)

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID