स्तन के फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२३

फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन क्या हैं?

फ़ाइब्रोसिस्टिक बदलाव स्तनों से जुड़े लक्षणों का एक समूह हैं, जिनमें आपके स्तनों में दर्द, सिस्ट (छोटे-छोटे फ़्लूड से भरे कोश) और सामान्य गांठें बन जाती हैं। स्तन में फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन होना एकल रोग नहीं है।

  • फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन स्तन कैंसर का कारण नहीं बनते हैं

  • आपकी माहवारी से पहले के दिनों में लक्षण बदतर हो सकते हैं

  • फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन आमतौर पर रजोनिवृत्तिके बाद चले जाते हैं (जब आपकी माहवारी बंद हो जाती है)

  • डॉक्टर यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण कर सकते हैं कि आपके फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन कैंसर नहीं हैं

आप फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन होने की अधिक संभावना रखते हैं यदि:

  • आपकी माहवारी (पीरियड्स होना) कम उम्र में शुरू हो गयी थी

  • 30 या उससे अधिक उम्र में आपका पहला बच्चा हुआ था

  • कभी बच्चा नहीं हुआ

फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तन के लक्षण क्या हैं?

  • आपके स्तन में गांठ

  • कभी-कभी असुविधा, जिसमें भारीपन, संवेदनशीलता, या जलनयुक्त दर्द शामिल है

डॉक्टर फाइब्रोसिस्टिक परिवर्तनों का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर यह कर सकते हैं:

  • आपको एक मुलायम, सपोर्टिव ब्रा पहनने के लिए कहेंगे, जैसे कि स्पोर्ट्स ब्रा

  • आपको एसिटामिनोफेन जैसे दर्द की दवा लेने के लिए कहेंगे

  • एक पुटी से तरल पदार्थ निकालेंगे

  • यदि आपके लक्षण गंभीर हैं, तो आपको दवा देंगे, जैसे कि डैनज़ोल (एक प्रकार का पुरुष हार्मोन) या टैमोक्सीफेन (एस्ट्रोजन को अवरुद्ध करने वाली दवा)

यदि आपको केवल एक गांठ है या यदि यह अन्य गांठ से अलग महसूस होती है, तो डॉक्टर निम्न कर सकते हैं:

  • अपने स्तन की गांठ से ऊतक का एक नमूना लेंगे और इसे माइक्रोस्कोप (बायोप्सी) के नीचे देखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह कैंसर नहीं है

  • इसे हटाने के लिए सर्जरी करेंगे