एलर्जी वाली प्रतिक्रियाओं का ब्यौरा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर की सुरक्षा प्रणाली है। यह आपको बीमारी और संक्रमण से बचाने में मदद करता है। इम्यून सिस्टम, आमतौर पर बैक्टीरिया, वायरस और कैंसर कोशिकाओं पर प्रतिक्रिया करता है और उन पर हमला करता है। एलर्जी वह स्थिति है, जब आपके शरीर का इम्यून सिस्टम भोजन, पौधों या दवा जैसे हानिरहित चीज़ों पर प्रतिक्रिया करता है।

एलर्जी वाली प्रतिक्रिया क्या है?

एलर्जी वाली प्रतिक्रिया वह घटना है, जो आपको कोई ऐसी चीज़ छूने, खाने पर या उसमें सांस लेने पर होती है, जिससे आपको एलर्जी है। एलर्जी वाली प्रतिक्रियाएं हल्की या गंभीर हो सकती है।

  • हल्की प्रतिक्रियाएं, तकलीफ़ से भरी और परेशान करने वाली होती हैं

  • गंभीर प्रतिक्रियाओं से जीवन को खतरा हो सकता है

एलर्जी वाली प्रतिक्रिया की वजह क्या है?

डॉक्टरों को यह पक्का पता नहीं है, कि किसी पदार्थ के संपर्क में आने पर कुछ लोगों को उससे एलर्जी क्यों हो जाती है और दूसरों को नहीं होती है।

  • ऐसा लगता है कि एलर्जी परिवार-दर-परिवार चलती है

  • आप अपने बचपन में किन चीज़ों के संपर्क में आए थे और आपने क्या खाया है, इन सबसे इस बात पर प्रभाव पड़ सकता है कि आपको एलर्जी होगी या नहीं

जो सामान्य पदार्थ, एलर्जी वाली प्रतिक्रिया को ट्रिगर करते हैं, उनमें ये शामिल हैं:

  • घर में धूल

  • जानवरों की रूसी

  • पराग-कण (पेड़ों, घास, खरपतवार के कण)

  • मोल्ड

  • कुछ खाद्य पदार्थ

  • कुछ दवाएँ

एलर्जी वाली प्रतिक्रिया के लक्षण कौन-से हैं?

हल्की एलर्जी वाली प्रतिक्रिया, की वजह से ये हो सकते हैं:

  • आंखों में पानी आना, खुजली होना

  • नाक बहना और छींक आना

  • कभी-कभी चकत्तों (पित्ती) के साथ त्वचा में खुजली होना

गंभीर एलर्जी वाली प्रतिक्रिया (एनाफ़ेलैक्सिस) की वजह से ये हो सकते हैं:

  • आंखों, होंठ, जीभ और गले में सूजन होना

  • सांस की घरघराहट और सांस लेने में परेशानी होना

  • पेट में मरोड़ होना, पेट खराब होना और उलटी होना

  • आपके ब्लड प्रेशर में गिरावट होने की वजह से चक्कर आना और बेहोशी होना

  • मौत

डॉक्टर यह कैसे पता लगाते हैं कि मुझे एलर्जी वाली प्रतिक्रिया है या नहीं?

डॉक्टर आमतौर पर आपके लक्षणों के आधार पर और आपकी जांच करके बता सकते हैं। हालांकि, डॉक्टरों के लिए यह बताना कठिन हो सकता है, कि आपको किस चीज से एलर्जी है। वे इसका पता लगाने के लिए त्वचा के जांच या रक्त के जांच कर सकते हैं।

डॉक्टर, एलर्जी वाली प्रतिक्रिया का इलाज कैसे करते हैं?

हल्की प्रतिक्रियाओं के लिए, आपका डॉक्टर आपको ये दे सकता है:

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड नोज़ स्प्रे

  • एंटीहिस्टामाइंस

  • सर्दी-खांसी की दवा

  • आई ड्रॉप

गंभीर प्रतिक्रियाओं के लिए, आपको इनकी ज़रूरत हो सकती है:

  • एपीनेफ़्रिन का शॉट

  • नस (IV) के ज़रिए एंटीहिस्टामीन और कॉर्टिकोस्टेरॉइड देना

  • आपका ब्लड प्रेशर बढ़ाने के लिए नस के ज़रिए दी जाने वाली दवाएं और फ़्लूड

  • आपके वायुमार्ग को खोलने और आपको सांस लेने में सहायता करने के लिए दवा

  • कभी-कभी आपके गले से ब्रीदिंग ट्यूब डालना, ताकि डॉक्टर आपको सांस लेने में सहायता के लिए वेंटिलेटर पर रख सकें

मैं एलर्जी वाली प्रतिक्रियाओं को कैसे रोक सकता/सकती हूं?

एलर्जी वाली प्रतिक्रियाओं को रोकने के लिए सबसे ज़रूरी तरीके:

  • जिन चीज़ों से आपको एलर्जी है, उनसे दूर रहें

  • जिन चीज़ों से आपको एलर्जी है, अगर आप उनसे बच नहीं सकते हैं, तो अपने डॉक्टर से एलर्जी शॉट्स के बारे में पूछें

एलर्जेन से बचाव में नीचे दी गई बातें शामिल हो सकती हैं:

  • किसी दवा को रोक देना

  • पालतू जानवरों को घर से बाहर रखना या उन्हें कुछ कमरों तक सीमित रखना

  • हाई-इफ़िशिएंसी पार्टिक्युलेट एयर (HEPA) वैक्यूम और फ़िल्टर का इस्तेमाल करना

  • कोई विशेष भोजन करने से बचना

  • ऐसी चीज़ों को हटाना या बदल देना, जिन पर धूल जमा होती है, जैसे सॉफ़्ट फर्नीचर, कारपेट और निकनेक्स

  • मैट्रेस और तकियों पर धूल-मिट्टी जमने से बचाने के लिए विशेष कवर लगाना

  • सिंथेटिक फ़ाइबर वाले तकिए का इस्तेमाल करना

  • चादरें, तकिए के गिलाफ़ और कंबलों को बार-बार गर्म पानी में धोना

  • घर की बार-बार सफ़ाई करना, जिसमें धूल झाड़ना, वैक्यूम करना और गीला पोछा लगाना शामिल है

  • बेसमेंट और अन्य नम कमरों में एयर कंडीशनर और डीह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करना

  • कॉकरोच से छुटकारा पाना

एलर्जी शॉट्स के ज़रिए, डॉक्टर आपको ऐसे पदार्थ के शॉट्स देता है, जिससे आपको एलर्जी हो। शुरुआत में शॉट्स में ऐसे पदार्थ की बहुत ही कम मात्रा होती है। गंभीर प्रतिक्रिया उत्पन्न होने के लिए इसकी मात्रा बहुत कम होती है। इसके बाद डॉक्टर आपको ऐसे शॉट देता है, जिनमें ऐसे पदार्थ की मात्रा अधिक होती है। इस तरह, आपके शरीर को उस पदार्थ की आदत पड़ सकती है और वह उस पर प्रतिक्रिया नहीं देता है। एलर्जी शॉट हमेशा कारगर नहीं होते हैं। और जब वे काम करते हैं, तो आपको लगातार शॉट लेते रहने की ज़रूरत हो सकती है।