एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रियाएं

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रियाएं क्या होती हैं?

एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रियाएं (इसे कभी-कभी "एनाफ़ेलैक्सिस" कहा जाता है) सबसे गंभीर, अचानक होने वाली और जीवन को खतरे में डालने वाली एलर्जी वाली प्रतिक्रिया हैं। इसमें आपमें गंभीर लक्षण विकसित हो जाते हैं जैसे आपके पूरे शरीर में खुजली के साथ ददोरे होना, गले में सूजन होना और सांस लेने में परेशानी होना। आपको बेहोश आ सकती है। अगर एलर्जी वाली प्रतिक्रिया का इलाज नहीं किया जाता है, तो यह जानलेवा हो सकती है।

आपको किसी ऐसी चीज को छूने या खाने के बाद एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया हो सकती है, जिससे आपको एलर्जी (एलर्जेन) हो।

  • आपको किसी चीज़ से एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया होने पर, अगर आप दोबारा उसी एलर्जेन के संपर्क में आते हैं, तो आपको फिर से प्रतिक्रिया होने की संभावना होती है

  • एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया के लक्षण आमतौर पर 15 मिनट के अंदर शुरू होते हैं

  • एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया को रोकने के लिए, एलर्जेन से बचें और अपने साथ हमेशा एपीनेफ़्रिन और एंटीहिस्टामीन गोलियों का शॉट रखें

अगर आपको एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया होती है तो इमर्जेंसी रूम में जाएं

एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया की वजह क्या है?

आपको जिस चीज से एलर्जी है, उसकी वजह से आपमें एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया पैदा हो सकती है। सबसे सामान्य वजहों में ये शामिल हैं:

  • दवा, जैसे कि पेनिसिलिन

  • कीट का डंक

  • खाद्य पदार्थ, खास तौर से अंडे, सी-फ़ूड और सूखे मेवे

  • लेटेक्स (दस्ताने में और गुब्बारों में मौजूद खास तरह का रबर)

आम तौर पर जब आपका संपर्क किसी एलर्जेन से पहली बार होता है, तो आपको एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया नहीं होती है। एलर्जी होने के लिए ज़रूरी है कि आपका शरीर किसी चीज़ के संपर्क में आए। हालांकि, बहुत से लोगों को शुरुआती एक्सपोजर याद नहीं रहता है।

एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया के लक्षण कौन से हैं?

आमतौर पर एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रियाएं, एलर्जेन के आसपास रहने के 15 मिनट के अंदर तेज़ी से उभरती हैं।

इसके लक्षण, हर एक व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन आमतौर पर आपमें हर बार एक जैसे लक्षण मिलते हैं। इन लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:

  • पूरे शरीर में खुजली होना, आपकी त्वचा पर लाल धब्बे (पित्ती) होना

  • आंखों, होंठ, जीभ और गले में सूजन होना

  • सांस की घरघराहट और सांस लेने में परेशानी होना

  • पेट में मरोड़ होना, पेट खराब होना और उलटी होना

  • आपके ब्लड प्रेशर में गिरावट होने की वजह से चक्कर आना और बेहोशी होना

अगर आपको सहायता नहीं मिलती है, तो आपकी सांस चलना बंद हो सकती है, आपको दौरे आ सकते हैं या बेहोशी आ सकती है। एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रियाओं से जीवन को खतरा होता है।

डॉक्टर यह कैसे पता लगाते हैं कि मुझे एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया है?

डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर और आपकी जांच करके यह तुरंत बता सकते हैं।

कभी-कभी, आपको पता चलेगा कि आपकी एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया किस वजह से हुई थी। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपने गलती से कुछ ऐसी चीज़ खा ली हो, जिससे आपको एलर्जी हो, जैसे कोई ऐसी कुकी जिसके बारे में आपको पहले पता नहीं था कि उसमें सूखे मेवे मौजूद हैं। अन्य स्थितियों में डॉक्टरों के लिए यह बताना मुश्किल होता है कि प्रतिक्रिया किस वजह से हुई थी।

डॉक्टर, एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रियाओं का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपको एपीनेफ़्रिन (गंभीर एलर्जी वाली प्रतिक्रिया का इलाज करने की दवा) का शॉट देंगे। अगर आपको सांस लेने में फिर भी परेशानी हो रही हो, तो डॉक्टर आपकी नाक या मुंह में ब्रीदिंग ट्यूब डाल सकते हैं और आपको ऑक्सीजन दे सकते हैं।

कभी-कभी वे आपको ये चीज़ें भी देंगे:

  • आपका ब्लड प्रेशर बढ़ाने के लिए दवा

  • आपकी नस के ज़रिए फ़्लूड

  • आपके वायुमार्ग को खोलने और आपको सांस लेने में सहायता करने के लिए दवा

  • सूजन कम करने के लिए दवाएं (एंटीहिस्टामीन)

मैं एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया से बचाव कैसे कर सकता/सकती हूं?

  • जिन चीज़ों से आपको एलर्जी है, उनसे दूर रहें

  • अगर आपको किसी ऐसी चीज से एलर्जी है जिससे बचना मुश्किल है, जैसे कीड़े द्वारा डंक मारने से, तो अपने डॉक्टर से एलर्जी शॉट्स के बारे में पूछें

  • अपने साथ एपीनेफ़्रिन और एंटीहिस्टामीन गोलियों का एक शॉट हमेशा रखें

आपका डॉक्टर, आपको एपीनेफ़्रिन की पूरी भरी सिरिंज का प्रिस्क्रिप्शन लिख ​​सकता है। सिरिंज को हमेशा अपने साथ रखें। अगर आप अपने एलर्जेन के आसपास मौजूद हैं या आपको एनाफ़िलैक्टिक प्रतिक्रिया शुरू हो जाती है, तो एपीनेफ़्रिन का एक शॉट स्वयं लगाएं और एंटीहिस्टामीन गोली लें। अगर आपको और अधिक इलाज की ज़रूरत हो, तो अस्पताल के इमर्जेंसी रूम में जाएं।

मेडिकल अलर्ट ब्रेसलेट पहनें, जिसमें आपके बेहोश हो जाने और आपको चिकित्सीय सहायता की ज़रूरत होने पर आपकी एलर्जी की सूची मौजूद हो।