पिट्यूटरी ग्रंथि का विवरण

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

पिट्यूटरी ग्रंथि क्या है?

पिट्यूटरी ग्रंथि आपके मस्तिष्क के निचले भाग में एक मटर के आकार का ऊतक है। ग्रंथियां वे अंग हैं, जो आपके रक्त में हार्मोन बनाती और स्त्रावित करती हैं। हार्मोन ऐसे रसायन होते हैं, जो दूसरी कोशिकाओं या ऊतकों को काम करने के लिए स्टिम्युलेट करते हैं। पिट्यूटरी ग्रंथि कई हार्मोन बाहर छोड़ती है। पिट्यूटरी का प्रत्येक हार्मोन एक अलग ग्रंथि को और शरीर के कार्य को नियंत्रित करता है।

पिट्यूटरी ग्रंथि को मस्तिष्क के एक हिस्से द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसे हाइपोथैलेमस कहा जाता है।

पिट्यूटरी ग्रंथि का पता लगाना

पिट्यूटरी हार्मोन क्या हैं?

पिट्यूटरी का प्रत्येक हार्मोन विभिन्न ग्रंथियों और शरीर के कार्यों को नियंत्रित करता है।

पिट्यूटरी हार्मोन में ये शामिल हैं:

  • ACTH (एड्रेनोकॉर्टिकोट्रॉपिक हार्मोन): आपके एड्रीनल ग्रंथि के हार्मोन नियंत्रित करता है, जो हृदय गति, ब्लड प्रेशर और आपके शरीर में नमक और पानी के संतुलन को प्रभावित करता है

  • वृद्धि हार्मोन: आपका शरीर कितनी तेजी से बढ़ता और बड़ा होता है, इसे नियंत्रित करता है

  • थायरॉइड-स्टिम्युलेटिंग हार्मोन: आपके थायरॉइड ग्लैंड के उन हार्मोन को नियंत्रित करता है, जो आपके शरीर के रासायनिक फ़ंक्शन की गति (मेटाबॉलिक रेट) को नियंत्रित करते हैं

  • ल्यूटिनाइज़िंग हार्मोन और फ़ॉलिकल-स्टिम्युलेटिंग हार्मोन: आपके सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन और एस्ट्रोजन को नियंत्रित करते हैं, जो प्रजनन क्षमता को प्रभावित करते हैं

  • प्रोलेक्टिन: स्तन के दूध के बनने को नियंत्रित करता है

अगर आपकी पिट्यूटरी ग्रंथि ठीक से काम नहीं करती है, तो क्या होता है?

हो सकता है कि आपकी पिट्यूटरी ग्रंथि:

  • पर्याप्त हार्मोन न बनाए

  • बहुत अधिक हार्मोन बनाए

कभी-कभी सिर्फ़ एक पिट्यूटरी हार्मोन में समस्या होती है। कई बार, आपको अनेक या सभी हार्मोनों की समस्या होती है।

अगर आपकी पिट्यूटरी ग्रंथि कोई हार्मोन बहुत अधिक बनाती है या पर्याप्त नहीं बनाती, तो आपको स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं जैसे:

पिट्यूटरी ग्रंथि में क्या समस्याएं होती हैं?

पिट्यूटरी ग्रंथि की समस्याओं के कारणों में ये शामिल हैं:

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मुझे पिट्यूटरी ग्रंथि की समस्या है या नहीं?

डॉक्टर को आपके लक्षणों से पिट्यूटरी ग्रंथि की समस्याओं का संदेह होता है। वे कुछ परीक्षण करेंगे, जैसे कि:

  • यह देखने के लिए दिमाग का CT स्कैन (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) कि कहीं आपकी पिट्यूटरी ग्लैंड बढ़ या सिकुड़ तो नहीं गई है

  • हाइपोथैलेमस, पिट्यूटरी और अन्य ग्रंथियों से हार्मोन के स्तरों को मापने वाले रक्त परीक्षण

डॉक्टर पिट्यूटरी ग्रंथि की समस्याओं का इलाज कैसे करते हैं?

उपचार आपकी समस्या के प्रकार पर निर्भर करता है। इसमें निम्न शामिल है:

  • बहुत अधिक हार्मोन के प्रभाव को रोकने के लिए दवा

  • ट्यूमर को निकालने के लिए सर्जरी

  • आपके शरीर में पर्याप्त हार्मोन नहीं बनाने वाले हार्मोन को बदलने के लिए हार्मोन थेरेपी