निम्न रक्तचाप

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

निम्न रक्तचाप क्या है?

दिल की प्रत्येक धड़कन खून को आपकी धमनियों में धकेलती है। धमनियाँ वे रक्त वाहिकाएं हैं जो खून को आपके हृदय से आपके शरीर तक ले जाती हैं। रक्तचाप आपकी धमनियों में रक्त का दबाव है। सामान्य रक्तचाप आपके शरीर में रक्त को प्रवाहित करता रहता है। उच्च रक्तचाप आपके हृदय पर जोर डालता है और आपकी धमनियों तथा अन्य अवयवों को क्षति पहुँचा सकता है। निम्न रक्तचाप खतरनाक भी हो सकता है।

  • निम्न रक्तचाप का मतलब है कि आपके अवयवों को पर्याप्त रक्त नहीं मिल रहा है

  • ऐसा खून बहने या निर्जलीकरण के कारण हो सकता है

  • निम्न रक्तचाप से आपको कमजोरी होती है और चक्कर आते हैं तथा आप बेहोश हो सकते हैं

  • डॉक्टर आपके रक्तचाप को बढ़ाने के लिए आपकी शिरा से तरल चढ़ाते हैं और कभी-कभी दवाइयाँ देते हैं

  • यदि आपका बहुत सारा खून बह गया है, तो आपको खून चढ़ाना पड़ सकता है

रक्तचाप को कैसे मापा जाता है?

आपके रक्तचाप की जाँच के लिए डॉक्टर एक रक्तचाप कफ का उपयोग करते हैं। जब रक्तचाप जाँचा जाता है, तब दो संख्याएं रिकॉर्ड की जाती हैं। उदाहरण के लिए, आपका रक्तचाप 120/80 हो सकता है, जिसे “120 बटा 80” कहते हैं।

  • सर्वोच्च संख्या धमनियों में अधिकतम दबाव है, जो तब होता है जब आपका हृदय खून को बाहर धकेलता है

  • निचली संख्या धमनियों में निम्नतम दबाव है, जो तब होता है जब आपका हृदय फिर से खून को बाहर धकेलना शुरू करने से पहले शिथिल अवस्था में होता है

निम्न रक्तचाप किस कारण से होता है?

निम्न रक्तचाप तब हो सकता है जब:

  • आपकी रक्त वाहिकाओं में पर्याप्त तरल नहीं होता है

  • आपका हृदय पर्याप्त रूप से पंप नहीं कर रहा है

  • आपकी रक्त वाहिकाएं शिथिल और चौड़ी हो जाती हैं, जिसका मतलब है कि उन्हें पूरा भरा रखने के लिए पर्याप्त तरल नहीं है

निम्न रक्तचाप कई समस्याओं के कारण होता है, जिनमें शामिल हैं;

  • खून बहना, जैसे कि चोट लगने से या सर्जरी के दौरान

  • दस्त, उल्टी, या बहुत पसीना निकलने के कारण बहुत सारे तरल का नुकसान होना (निर्जलीकरण होना)

  • हृदय की समस्याएं, जैसे कि दिल का दौरा या असामान्य हृदय गति

  • गंभीर संक्रमण (सेप्सिस)

  • गंभीर एलर्जी प्रतिक्रियाएं

  • कुछ दवाएँ

निम्न रक्तचाप के लक्षण क्या हैं?

लक्षणों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

  • चक्कर आना, खास तौर पर जब आप खड़े होते हैं

  • कमजोरी और भ्रम

  • बेहोशी

  • ठंडी, फीकी, पसीने से तर त्वचा

यदि आपके निम्न रक्तचाप का उपचार नहीं किया जाता है, तो आप आघात से ग्रस्त हो सकते हैं और मर भी सकते हैं।

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे निम्न रक्तचाप है?

डॉक्टर एक रक्तचाप कफ से आपका रक्तचाप मापते हैं। यदि आप बहुत बीमार हैं और इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में हैं, तो आपकी किसी धमनी में एक पतली प्लास्टिक नली लगाई जाती है जो एक मशीन से कनेक्ट होती है। मशीन लगातार आपका रक्तचाप मापती है।

डॉक्टर निम्न रक्तचाप का उपचार कैसे करते हैं?

डॉक्टरों को निम्न रक्तचाप के कारण का उपचार करना होता है। उदाहरण के लिए, यदि आपको रक्तस्राव हो रहा है, तो वे उसे रोकने के लिए सर्जरी कर सकते हैं। यदि आपको संक्रमण है, तो वे आपको एंटीबायोटिक दवाइयाँ देंगे। कारण कुछ भी हो, उन्हें आपके रक्तचाप को बढ़ाना ही होगा।

आपके रक्तचाप को बढ़ाने का मुख्य उपचार है:

  • IV तरल (एक पतली प्लास्टिक की नली के माध्यम से आपकी शिरा में तरल देना)

यदि आपका बहुत सारा खून बह गया है, तो डॉक्टर आपको:

  • ब्लड ट्रांसफ़्यूजन

यदि आपकी रक्त वाहिकाओं को भरने के लिए पर्याप्त IV तरल और रक्त देने के बाद भी आपका रक्तचाप कम है, तो डॉक्टर आपका रक्तचाप बढ़ाने के लिए आपको दवाइयाँ दे सकते हैं। ये दवाइयाँ आपके हृदय की धड़कन को बढ़ाती हैं और आपकी रक्त वाहिकाओं को संकरा करती हैं। ये दवाइयाँ खतरनाक हो सकती हैं, इसलिए उन्हें देने के दौरान आपकी बहुत बारीकी से निगरानी की जाएगी।