माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स (MVP)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२३

माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स क्या है?

हृदय के चार वाल्व रक्त के आपके हृदय के अंदर और बाहर प्रवाह के तरीके को नियंत्रित करते हैं। वाल्व एक-तरफ़ा दरवाजों के जैसे होते हैं जो रक्त को सही दिशा में जाने देते हैं।

आपका माइट्रल वाल्व आपके बायें आलिंद और बायें निलय को अलग करता है। यह वाल्व आपके फेफड़ों से रक्त को आपके बायें आलिंद में और वहाँ से बायें निलय में जाने देने के लिए खुलता है। रक्त को आपके बायें आलिंद में वापस न जाने देने के लिए वाल्व बंद हो जाता है।

माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स में, जब आपका बायां निलय संकुचित होता है तब माइट्रल वाल्व पीछे की ओर बायें आलिंद में चला जाता है। यदि उस उभार के कारण रक्त पीछे की तरफ बायें आलिंद में रिसने भी लगता है, तो उसे माइट्रल रीगर्जिटेशन कहते हैं।

  • कभी-कभी माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स आपके वाल्व के ऊतक की कमजोरी के कारण होता है

  • अधिकांश लोगों को कोई लक्षण नहीं होते हैं

  • डॉक्टरों को स्टेथस्कोप के माध्यम से क्लिक होने की ध्वनि सुनाई देती है और तब वे माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स का निदान करने के लिए इकोकार्डियोग्राफी करते हैं

  • अधिकांश लोगों को उपचार की जरूरत नहीं होती है

(हृदय वाल्वों के विकारों का अवलोकन भी देखें।)

माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स किस कारण से होता है?

माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स का सबसे आम कारण आपके वाल्व के ऊतक की कमजोरी होता है, जो कि आनुवंशिक होती है (यानी आपके माता/पिता से आपको आती है)।

माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स के लक्षण क्या हैं?

माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स वाले अधिकांश लोगों को कोई भी लक्षण नहीं होते हैं।

लेकिन कुछ लोगों को ये लक्षण हो सकते हैं:

  • सीने में दर्द

  • तेज़ धड़कन

  • धड़कन की अनुभूति

  • माइग्रेन नामक गंभीर सिरदर्द

  • थकान और पूरे शरीर में कमजोरी

  • चक्कर आना

  • खड़े होने पर रक्तचाप में गिरावट

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स है?

डॉक्टरों को माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स का संदेह तब होता है जब उन्हें स्टेथस्कोप से आपके हृदय को सुनते समय क्लिक होने की ध्वनि सुनाई देती है। डॉक्टर निदान की पुष्टि करने और यह देखने के लिए कि क्या वाल्व रिस रहा है इकोकार्डियोग्राफी (आपके हृदय का अल्ट्रासाउंड) का उपयोग करते हैं।

डॉक्टर माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स का उपचार कैसे करते हैं?

माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स वाले अधिकांश लोगों को उपचार की जरूरत नहीं होती है। यदि आपका हृदय बहुत तेजी से धड़कता है, तो डॉक्टर उसे धीमा करने और आपके लक्षणों को कम करने के लिए आपको बीटा-ब्लॉकर नामक एक दवाई दे सकते हैं।