ग्लूकोमा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

ग्लूकोमा क्या है?

ग्लूकोमा एक नेत्र रोग है जिसके कारण दृष्टि कमजोर होती है। यह आमतौर पर तब होता है जब आपके आँख की पुतली के भीतर अतिरिक्त पानी का दबाव आपकी आंख (ऑप्टिक नाड़ी) में नस को नुकसान पहुंचाता है।

  • दृष्टि की हानि आमतौर पर धीरे-धीरे होती है, इसलिए हो सकता है कि आपको तत्काल इसका पता न चले

  • ग्लूकोमा समय के साथ बिगड़ता जाता है

  • इलाज न होने पर यह स्थायी दृष्टि हानि और अंधेपन का कारण बन सकता है

  • विशेष आई ड्रॉप (आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित) आपकी आंखों में दबाव कम कर सकते हैं

  • ग्लूकोमा की जल्दी पहचान करने और दृष्टि को कमजोर होने से बचाने के लिए हर 1 से 2 साल में आँखों की पूरी जाँच करवाएं

  • यदि आपको ग्लूकोमा है, तो डॉक्टर को आपकी आँखों की बार-बार जाँच करनी पड़ेगी

ग्लूकोमा क्यों होता है?

ग्लूकोमा तब होता है जब आपकी आँख में तरल की मात्रा बढ़ जाने के कारण आपकी आँख के भीतर दबाव बढ़ जाता है।

स्वस्थ आँख फ़्लूड से भरी होती है। तरल सही आकार में बने रहने में उसकी मदद करता है। तरल हमेशा बनता रहता है और फिर बाहर निकलता रहता है। सही कार्यकलाप के दौरान, यह प्रणाली एक सिंक में लगे नल और उसकी नाली की तरह काम करती है। तरल के उत्पादन और ड्रेनेज के बीच––खुले नल और सही तरह से खाली होने वाले सिंक के बीच–-संतुलन तरल के स्वतंत्र रूप से बहने में मदद करता है और आँख में दबाव को बढ़ने से रोकता है।

फ़्लूड इसलिए जमा होता है क्योंकि कोई चीज फ़्लूड के सामान्य ड्रेनेज को अवरुद्ध कर देती है।

  • कई लोगों में, फ़्लूड रुकने का कारण अज्ञात होता है

  • कुछ लोगों में, तरल का ड्रेनेज आँख की किसी अन्य समस्या के कारण अवरुद्ध होता है, जैसे कि कोई संक्रमण या ट्यूमर

आपको किसी भी उम्र में ग्लूकोमा हो सकता है, लेकिन यह उम्र के बढ़ने के साथ अधिक सामान्य रूप से होता है।

ग्लूकोमा के सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों को निम्नलिखित हो सकता है:

  • परिवार में ऐसे सदस्य जिन्हें यह रोग है (या हुआ था)

  • दृष्टि की समस्याएं (करीब या दूर की चीजों को देखने में कठिनाई)

  • मधुमेह

  • उच्च रक्तचाप

  • कॉर्टिकोस्टेरॉयड नामक दवाइयों का लंबे समय तक उपयोग

  • आँख में चोट या उसकी सर्जरी का इतिहास

ग्लूकोमा के लक्षण क्या हैं?

आम तौर से लक्षण धीरे-धीरे कई महीनों या वर्षों में विकसित होते हैं:

  • एक या दोनों आँखों में अंध बिंदु (आप कुछ क्षेत्रों को देख नहीं सकते हैं)

  • अंध बिंदु आम तौर से पहले पार्श्व में, और फिर बीच में होते हैं

  • कभी-कभी आँख का लाल या असहज होना, धुंधला दिखना, या सिरदर्द

दृष्टि की हानि इतनी धीरे-धीरे होती है कि आपकी नज़र के बहुत कमजोर होने तक आपको पता नहीं चलता है।

कभी-कभी लक्षण अचानक होते हैं। ग्लूकोमा का अकस्मात दौरा मेडिकल इमरजेंसी हो सकता है। आपको ये समस्याएं हो सकती हैं:

  • आँख में तीव्र दर्द और सिरदर्द

  • आँख का अचानक लाल होना, धुंधला दिखना, और नज़र कमजोर होना

  • ऐसा महसूस होना कि जैसे आपको उल्टी होने वाली है

  • रोशनी के चारों ओर इंद्रधनुष के रंग के छल्ले दिखना

डॉक्टरों को कैसे पता चलता है कि मुझे ग्लूकोमा है?

डॉक्टर आपकी आँख की पूरी जाँच करते हैं। वे आपकी आँख में दबाव को मापते हैं, अंध बिंदुओं के लिए परीक्षण करते हैं, और आपकी ऑप्टिक नाड़ी में क्षति के संकेतों को देखने के लिए आपकी आँख के अंदरूनी भाग की जाँच करते हैं।

डॉक्टर ग्लूकोमा का इलाज कैसे करते हैं?

आपके डॉक्टर आपकी आँख में दबाव को कम करने के लिए आपको दवाइयाँ (आम तौर से आई ड्रॉप्स) देंगे। कभी-कभी डॉक्टर सर्जरी की अनुशंसा करेंगे।

आपकी खोई हुई दृष्टि वापस नहीं मिल सकती है, लेकिन यदि आप अपनी आँखों में दबाव को नियंत्रित करते हैं तो दृष्टि की और हानि होने से बच सकते हैं। आपको, आम तौर से सर्जरी करवाने के बाद भी, अपने शेष जीवन भर हर रोज अपने ग्लूकोमा का उपचार करना होगा।

आँख के डॉक्टर द्वारा आपकी आँखों के दबाव की नियमित रूप से जाँच की जाएगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि वह सही स्तर पर है। यदि ऐसा नहीं है, तो आपका डॉक्टर आपकी दवाई बदल सकता है।

मैं ग्लूकोमा से दृष्टि की हानि की रोकथाम कैसे कर सकता हूँ?

यदि आपको ग्लूकोमा का जोखिम है, तो हर 1 से 2 वर्ष में आँखों की पूरी जाँच करवाएं। इस तरह से, यदि आपके डॉक्टर को ग्लूकोमा का पता चलता है, तो आपको लक्षण न होने पर भी आप अपनी आँखों में दबाव को कम करने के लिए उपचार शुरू कर सकते हैं। दृष्टि की हानि को रोकने के लिए दैनिक उपचार की जरूरत पड़ेगी।