बढ़ने में विफल

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

बढ़ नहीं पाना क्या होता है?

बढ़ नहीं पाना का मतलब होता है कि बच्चे की शारीरिक वृद्धि नहीं होती या उसका वज़न नहीं बढ़ता। जो शिशु या बच्चे बढ़ नहीं पाते उनका वज़न ज़रूरत से कम होता है, कम होने लगता है या अपेक्षित दर के हिसाब से नहीं बढ़ पाता।

बढ़ नहीं पाने से सीखने, व्यवहार और वृद्धि से जुड़ी लंबे समय तक रहने वाली समस्याएँ हो सकती हैं, ऐसा खास तौर पर बच्चे के जन्म के पहले साल में होता है।

बढ़ नहीं पाने की वजह क्या होती है?

बच्चे बढ़ नहीं पाते, क्योंकि वे पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं खाते। या जो खाना वे खाते हैं उनमें स्वस्थ रूप से वृद्धि के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, फ़ैट, विटामिन और मिनरल (न्यूट्रिएंट) नहीं होते। इसकी वजह परिवार में मौजूद समस्या या बच्चे की कोई मेडिकल समस्या होती है।

परिवार में मौजूद समस्या:

  • बच्चे पर ध्यान न देना या उससे बुरा व्यवहार करना

  • गरीबी होने पर

  • डिप्रेशन, तनावग्रस्त, चिंतित या मानसिक समस्याओं से ग्रस्त माता-पिता

  • माता-पिता को फ़ॉर्म्युला बनाना या बच्चों को खाना खिलाना नहीं आता

  • जटिल पारिवारिक स्थिति, जैसे कि आवास को लेकर असुरक्षा का अनुभव

मेडिकल समस्याएँ:

बढ़ न पाने के क्या लक्षण होते हैं?

जो बच्चे बढ़ नहीं पाते उनमें ये चीज़ें देखने को मिल सकती हैं:

  • अपेक्षा से कम गति से बढ़ते हैं

  • वज़न कम करें

  • चुपचाप और कटे-कटे से रहते हैं

जन्म का पहला साल दिमाग के विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है। अगर इस दौरान बच्चे बढ़ नहीं पाते, तो बाद में उन्हें ये समस्याएँ हो सकती हैं:

  • स्कूल के दौरान सीखने से जुड़ी समस्याएँ

  • व्यवहार और भावनात्मक समस्याएँ

डॉक्टर को बच्चे के बढ़ नहीं पाने का पता कैसे चलता है?

बच्चे का डॉक्टर हर बार मिलने पर, उसके वज़न और कद का इतिहास देखेगा। वे बच्चे के वज़न और कद की तुलना इनसे करेंगे:

  • पिछली बार डॉक्टर को मिलने पर वज़न और कद क्या था

  • उस उम्र के बच्चे का सामान्य वज़न और कद

अगर बच्चा उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ता है, तो वे अंदाज़ा लगाते हैं कि बच्चा बढ़ नहीं रहा। डॉक्टर आपके बच्चे की जांच करेंगे और आपसे आपके बच्चे की खाने की आदतें और लक्षणों के बारे में पूछेंगे।

अगर आपका बच्चा पर्याप्त मात्रा में खा रहा है, तो डॉक्टर यह जानने के लिए टेस्ट करते हैं कि क्या बढ़ नहीं पाने की वजह कोई मेडिकल समस्या है। वे आमतौर पर ये जांचें करते हैं:

  • यूरिन और मल के टेस्ट

  • रक्त की जाँच

  • एक्स-रे

डॉक्टर बढ़ नहीं पाने का इलाज कैसे करते हैं?

बढ़ नहीं पाने का इलाज करने के लिए, डॉक्टर:

  • उस मेडिकल समस्या का इलाज करेंगे जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है

  • आपसे आपके बच्चे को ऐसा भरपूर स्वस्थ भोजन खिलाएँगे जिसमें शरीर की वृद्धि और वज़न बढ़ाने के लिए पर्याप्त कैलोरी होती है

  • आपके लिए बच्चे को स्तनपान कराने का शेड्यूल बनाएँगे और संसाधनों को ढूँढने में आपकी मदद करेंगे, ताकि आप पर्याप्त भोजन खरीद सकें

  • बढ़ नहीं पाने की समस्या के गंभीर होने पर, आपके बच्चे को हॉस्पिटल में देखभाल देंगे

जो बच्चे ध्यान न देने या बुरे व्यवहार की वजह से बढ़ नहीं पाते उन्हें फ़ोस्टर केयर में डालने की ज़रूरत होती है।