अंडकोष में दर्द के कुछ कारण और लक्षण

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

टेस्टिकुलर टॉर्शन (वृषणों में मरोड़)

तेज़, लगातार दर्द जो अचानक एक अंडकोष में शुरू होता है

एक अंडकोष, जो दूसरे अंडकोष की तुलना में हो सकता है कि शरीर के थोड़ा ऊपर की ओर हो

ज़्यादातर नवजात शिशुओं और किशोरावस्था के बाद लड़कों में होता है, लेकिन कभी-कभी वयस्कों में भी होता है

अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

टेस्टिकुलर अपेंडैंस का मरोड़ (वृषण से जुड़े ऊतक के छोटे-से हिस्से में मरोड़)

दर्द जो आमतौर पर कई दिनों तक विकसित होता है और वृषण के ऊपरी भाग में होता है

कभी-कभी वृषण के आसपास सूजन

आमतौर पर 7 से 14 वर्ष के लड़कों में

अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

एपिडिडिमाइटिस (एपिडिडिमिस में सूजन) या एपिडिडिमो-ऑर्काइटिस (एपिडिडिमिस और वृषण में सूजन)

दर्द जो धीरे-धीरे या अचानक एपिडिडिमिस और कभी-कभी वृषण में शुरू होता है

मुमकिन है कि बार-बार पेशाब करना या पेशाब के दौरान दर्द या जलन हो

शायद उन पुरुषों में जो हाल ही में वज़न उठाने में लगे हैं या तनाव में हों

अक्सर वृषणकोष में सूजन

कभी-कभी लिंग से डिस्चार्ज

आमतौर पर यौवन के बाद, लड़कों में और पुरुषों में होता है

यूरिनेलिसिस और पेशाब कल्चर

कभी-कभी यौन संचारित संक्रमण के लिए टेस्ट

चोट

जिन पुरुषों के जननांगों में चोट लगी है

अक्सर वृषणकोष में सूजन

अल्ट्रासोनोग्राफ़ी

इंगुइनल हर्निया (कमर में एक हर्निया)

आम तौर पर उन पुरुषों में जिन्हें लंबे समय से कमर में दर्द रहित उभार होता है, अक्सर उन लोगों में जिन्हें पहले से ही हर्निया होने का पता है

एक उभार जो

  • नरम होता है और गुब्बारे जैसा लगता है

  • आम तौर पर जब पुरुष सीधे खड़े होने की स्थिति में होते हैं या पेट के अंदर दबाव बढ़ता है (मिसाल के तौर पर, जब नीचे झुकते हैं जैसे कि मल त्याग करते हैं या जब भारी वज़न वाला कोई सामान उठाते हैं)

  • कभी-कभी लेटने पर गायब हो जाता है

  • कभी-कभी पेट में वापस चला जा सकता है

दर्द जो धीरे-धीरे या अचानक शुरू होता है, आमतौर पर जब उभार पेट में वापस नहीं जा सकता

डॉक्टर की जांच

रेफ़रल दर्द (उदाहरण के लिए, एब्डॉमिनल एओर्टिक एन्यूरिज्म से होने वाला दर्द, यूरिनरी ट्रैक्ट में पथरी, रीढ़ के निचले हिस्से में स्पाइनल कॉर्ड की तंत्रिका पर दबाव, एपेंडिसाइटिस या ट्यूमर या हर्निया ठीक करने के बाद होने वाला दर्द)

वृषणकोष की जांच के दौरान सामान्य नतीजे

कभी-कभी पेट में जलन

जांच के नतीजे और संदिग्ध कारण पर निर्भर करता है

ऑर्काइटिस (अंडकोष में संक्रमण), आमतौर पर एक वायरस के कारण होता है, मसलन; मम्प्स वायरस

वृषणकोष और पेट में दर्द, मतली और बुखार

वृषणकोष में सूजन और कभी-कभी लाली

संदिग्ध वायरस के प्रति एंटीबॉडीज को मापने के लिए बार-बार ब्लड टेस्ट

पेरीनियम (जननांगों और मलाशय के बीच की जगह) का नेक्रोटाइजिंग संक्रमण, जो फ़ोरनियर गैंग्रीन कहलाता है

तेज़ दर्द, रूप-रंग में ख़राब, बुखार और कभी-कभी भ्रम, सांस लेने में तकलीफ़, पसीना आना या चक्कर आना

वृषणकोष में लाली या जननांग में छाले या मृत ऊतक

कभी-कभी उन पुरुषों में, जिनकी हाल ही में पेट की सर्जरी हुई है

डायबिटीज, पेरीफ़ेरल आर्टिरियल डिजीज़ या दोनों बुज़ुर्ग पुरुषों में कहीं ज़्यादा आम है

आमतौर पर सिर्फ़ डॉक्टर की जांच

कभी-कभी इमेजिंग परीक्षण

* विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।