दवाओं के दुष्प्रभावों के रूप में गैस्ट्रोएन्टेराइटिस

मतली, उल्टी और डायरिया दवाइयों के आम दुष्प्रभाव हैं। आम अफेन्डर्स में ये शामिल हैं

  • एक प्रमुख घटक के रूप में मैग्नीशियम युक्त एंटासिड

  • एंटीबायोटिक्स (दुष्प्रभाव के रूप में या क्लोस्ट्रिडायोइड्स डिफ़िसाइल संक्रमण की वजह से डायरिया हो सकता है)

  • कीमोथेरपी

  • विकिरण चिकित्सा

  • कोल्चीसिन (गठिया के लिए)

  • डाइजोक्सिन (आमतौर हृदय गति रुकने या कुछ अनियमित दिल की धड़कन के लिए उपयोग की जाती है)

  • अंदरूनी पैरासाइटिक कीड़ों को निकालने या नष्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयाँ

  • लैक्सेटिव (लैक्सेटिव के बहुत ज़्यादा इस्तेमाल से कमज़ोरी, उल्टी, डायरिया, इलेक्ट्रोलाइट की हानि और दूसरी गड़बड़ियाँ हो सकती हैं)

यह पहचानना मुश्किल हो सकता है कि किसी दवाई की वजह से गैस्ट्रोएन्टेराइटिस हो रहा है। हल्के मामलों में, डॉक्टर किसी व्यक्ति को दवाई लेना बंद करने और बाद में यही दवाई फिर से लेने की सलाह दे सकते हैं। अगर व्यक्ति द्वारा दवाई लेना बंद करने पर लक्षण कम हो जाते हैं और दवाई दोबारा लेना शुरू करने पर फिर से शुरू हो जाते हैं, तो यह दवाई गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षणों की वजह बन सकती है। गैस्ट्रोएन्टेराइटिस के गंभीर मामलों में, डॉक्टर किसी व्यक्ति को हमेशा के लिए दवाई लेना बंद करने के लिए कह सकते हैं।