कनपटी की धमनी की बायोप्सी

कनपटी की धमनियों का निदान करने के लिए कनपटी की धमनी की बायोप्सी निर्णायक प्रक्रिया होती है। बायोप्सी किए जाने वाले कनपटी की धमनी के भाग का स्थान पता लगाने के लिए कभी-कभी डॉप्लर अल्ट्रासोनोग्राफ़ी का उपयोग किय जाता है। एक लोकल एनेस्थेटिक इंजेक्ट करने के बाद, सीधे धमनी पर एक उथला चीरा लगाया जाता है, और धमनी का कम से कम 1 इंच लंबे भाग को निकाला जाता है। फिर चीरे को टाँके लगा दिए जाते हैं।

कनपटी की धमनी की बायोप्सी