बच्चों में अपवर्तक विकार

(अपवर्तक त्रुटियां)

इनके द्वाराLeila M. Khazaeni, MD, Loma Linda University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

अपवर्तक विकारों में, आँख रेटिना पर छवियों को ठीक से फ़ोकस नहीं कर पाती है, जिससे नज़र में धुंधलापन आ जाता है।

  • अपवर्तक विकारों के परिणामस्वरूप नज़र धुंधली हो जाती है।

  • बच्चे अपनी नज़र संबंधी समस्याओं को बताने में असमर्थ हो सकते हैं।

  • निदान, स्क्रीनिंग और नज़र के परीक्षण परिणामों पर आधारित होता है।

  • इन विकारों का इलाज चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस से किया जा सकता है।

(वयस्कों में अपवर्तक विकार भी देखें।)

अपवर्तक विकार, जैसे निकट दृष्टि दोष (दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखने में असमर्थता), दूर दृष्टि दोष (करीब की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखने में असमर्थता) और ऑस्टिगमेटिज़्म (आँख की फ़ोकस करने वाली सतहों की अनियमित वक्रता) के परिणामस्वरूप नज़र धुंधली हो जाती है। धुंधलापन इसलिए होता है क्योंकि आँख रेटिना के माध्यम से छवियों पर सटीक रूप से फ़ोकस नहीं कर पाती है। यदि इसे ठीक नहीं किया जाता है, तो नज़र में स्थायी कमी (एंब्लियोपिया) हो सकती है।

बच्चे अक्सर अपनी दृष्टि संबंधी समस्याओं को बताने में सक्षम नहीं होते हैं या उनमें लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। कुछ बच्चे पढ़ते समय तिरछा देख सकते है, भौहें चढ़ा सकते हैं और अत्यधिक पलकें झपका सकते हैं या अपनी आँखें मल सकते हैं। तिरछा देखने और भौहें चढ़ाने से सिरदर्द हो सकता है।

कभी-कभी शिक्षक या स्कूल की नर्स दृष्टि की समस्या का पता लगाने वाले पहले व्यक्ति होते हैं।

अपवर्तक विकारों का निदान

  • स्क्रीनिंग (जांच)

  • आँखों की जांच

अपवर्तक त्रुटियों और आँखों की अन्य समस्याओं के लिए सभी बच्चों की जांच की जानी चाहिए। 3 या 4 वर्ष की आयु के बच्चे दृष्टि परीक्षण के लिए उपयोग किए जाने वाले चित्रों, आकृतियों या अक्षरों वाले चार्ट देख सकते हैं। नज़र में कमी का पता लगाने के लिए प्रत्येक आँख का अलग-अलग नज़र संबंधी परीक्षण किया जाता है जिससे केवल एक आँख प्रभावित होती है। जिस आँख का परीक्षण नहीं किया जा रहा है उसे कवर कर लिया जाता है।

आँखों के डॉक्टर जैसे ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट (आँखों से जुड़े सभी प्रकार के विकारों के मूल्यांकन और उपचार में विशेषज्ञ डॉक्टर) या ऑप्टोमेट्रिस्ट (नज़र या अपवर्तन से जुड़ी समस्याओं का निदान करने और उनका उपचार करने में विशेषज्ञ स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर) आँख की जांच करके और अपवर्तक त्रुटि निकालकर, अपवर्तक त्रुटियों का निदान करते हैं।

अपवर्तक विकारों का उपचार

  • चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस

छोटे बच्चों में, अपवर्तक त्रुटियों का इलाज आमतौर पर चश्मे से किया जाता है। थोड़े बड़े और जिम्मेदारी को समझने वाले बच्चों में, कॉन्टैक्ट लेंस से अपवर्तक त्रुटियों को ठीक किया जा सकता है। हालांकि, कॉन्टैक्ट लेंस की अपर्याप्त देखभाल और सफाई से आँखों में संक्रमण हो सकता है।

अधिकांश बाल रोग विशेषज्ञ अपवर्तक त्रुटियों से ग्रसित बच्चों के लिए लेजर उपचार (जैसे LASIK) करने की सलाह नहीं देते हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Children's Eye Foundation of AAPOS: बच्चों की दृष्टि की रक्षा के लिए रोकथाम, पहचान, अनुसंधान और शिक्षित होने के बारे में व्यावहारिक जानकारी