स्प्लीन का विवरण

इनके द्वाराHarry S. Jacob, MD, DHC, University of Minnesota Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

    स्प्लीन, स्पंज के जैसा कोमल अंग है जो किसी व्यक्ति की मुट्ठी जितना बड़ा होता है, यह पेट के ऊपरी बाएं हिस्से में, रिब केज के ठीक नीचे स्थित होता है। स्प्लीनिक धमनी हृदय से रक्त स्प्लीन में लाती है। रक्त स्प्लीन शिरा के माध्यम से स्प्लीन से निकलता है, जो बड़ी शिरा (पोर्टल शिरा) में प्रवाहित होता है जो रक्त को लिवर तक ले जाती है। स्प्लीन में रेशेदार ऊतक (स्प्लीनिक कैप्सूल) का आवरण होता है जिससे इसकी रक्त वाहिकाओं और लिम्फ़ैटिक वाहिकाओं को मदद मिलती है।

    स्प्लीन दो मूल प्रकार के ऊतकों से बनी होती है, हर एक के अलग-अलग कार्य होते हैं:

    • सफेद गूदा

    • लाल गूदा

    सफेद गूदा संक्रमण से लड़ने वाली प्रणाली (प्रतिरक्षा प्रणाली) का हिस्सा है। यह लिम्फ़ोसाइट्स नामक श्वेत रक्त कोशिकाएं बनाता है, जो बदले में एंटीबॉडीज़ (विशेष प्रोटीन जो बाहरी पदार्थों के आक्रमण से रक्षा करता है) बनाता है।

    लाल गूदा रक्त को छानता है, अवांछित सामग्री को हटाता है। लाल गूदा में फागोसाइट्स नामक अन्य श्वेत रक्त कोशिकाएं होती हैं जो बैक्टीरिया, फफुंद और वायरस जैसे सूक्ष्मजीवों को निगलती हैं। यह असामान्य या बहुत पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं की निगरानी भी करता है या उन क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को नष्ट कर देता है जो ठीक से काम नहीं कर सकती हैं। इसके अलावा, लाल गूदा रक्त के विभिन्न तत्वों, विशेष रूप से श्वेत रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट्स (क्‍लॉटिंग में शामिल कोशिका जैसे कण) के लिए टैंक के रूप में कार्य करता है। हालांकि, इन तत्वों को रिलीज करना लाल गूदे का मामूली कार्य है।

    स्प्लीन देखना

    एस्प्लेनिया

    लोग स्प्लीन के बिना रह सकते हैं (यह बीमारी एस्प्लेनिया कहलाती है)।

    एस्प्लेनिया, स्प्लीनिक कार्यप्रणाली की हानि है, निम्न कारण से

    • जन्म के समय स्प्लीन का न होना

    • एक बीमारी जो स्प्लीन के कार्य को प्रभावित करती है (फंक्शनल एस्प्लेनिया)

    • स्प्लीन को सर्जरी से हटाना (स्प्लेनेक्टॉमी)

    जन्म के समय स्प्लीन का न होना दुर्लभ विकार है। इस विकार से ग्रस्‍त शिशुओं में अक्सर हृदय दोष भी होता है।

    फंक्शनल एस्प्लेनिया वाले लोगों में स्प्लीन ठीक से काम नहीं करती है। फंक्शनल एस्प्लेनिया कई तरह की बीमारियों के कारण हो सकता है। सामान्य कारणों में सिकल सेल रोग, सीलिएक रोग और अल्कोहल-संबंधी लिवर रोग शामिल है। स्प्लीन की धमनियों या नसों में चोट लगने के बाद फंक्शनल एस्प्लेनिया भी हो सकता है।

    स्प्लेनेक्टॉमी स्प्लीन को सर्जरी से हटाना है। इसे स्प्लीन की चोट (जैसे कि मोटर वाहन दुर्घटना के बाद) अन्यथा स्वस्थ लोगों में या ऐसी बीमारियों से पीड़ित लोगों में भी किया जा सकता है जिनके कारण स्प्लीन बड़ी हो जाती है।

    जब स्प्लीन को हटा दिया जाता है या यह काम नहीं करती है, तो शरीर सुरक्षात्मक एंटीबॉडीज़ का उत्पादन करने और रक्त से अवांछित सूक्ष्मजीवों को हटाने की क्षमता खो देता है। नतीजतन, शरीर की संक्रमणों से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है। हालांकि, अन्य अंग (मुख्य रूप से लिवर) संक्रमण से लड़ने की अपनी क्षमता को बढ़ाकर और असामान्य, बहुत पुरानी या क्षतिग्रस्त लाल रक्त कोशिकाओं की निगरानी करके और उनको हटाकर नुकसान की भरपाई करता है।

    जिन लोगों में स्प्लीन नहीं होती है, उनमें संक्रमण होने का विशेष रूप से अधिक जोखिम होता है, क्योंकि कुछ प्रकार के जीवाणुओं, जैसे कि स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया, नाइस्सेरिया मेनिंजाइटिस और हीमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा से लड़ने में स्प्लीन की भूमिका होती है। इस जोखिम के कारण, इन जीवों के संक्रमण से बचाने में मदद के लिए लोग टीकाकरण लेते हैं। लोगों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इन्फ़्लूएंज़ा का टीका हर वर्ष और कोविड-19 का टीका भी लगवाएं। कुछ लोग, खासकर जब उन्हें कोई अन्य विकार (जैसे सिकल सेल रोग या कैंसर) होता है, जिससे संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है या जो बच्चों के साथ नियमित संपर्क में आते हैं, वे संक्रमणों को रोकने के लिए रोजाना एंटीबायोटिक्स लेते हैं।