हीमोसिडरोसिस

इनके द्वाराJames Peter Adam Hamilton, MD, Johns Hopkins University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२२

    हीमोसाइडरोसिस वह शब्द है जिसे ऊतकों में हीमोसाइडरिन नामक आयरन के जमाव के अत्यधिक संचय के लिए उपयोग किया जाता है।

    (आयरन ओवरलोड का विवरण भी देखें।)

    हीमोसिडरोसिस की जगह अक्सर फेफड़े और किडनी होते हैं। इनके परिणामस्वरूप हीमोसिडरोसिस हो सकता है

    • ऊतकों में सीधे रक्तस्राव, जिसके बाद लाल रक्त कोशिकाओं का टूटना और ऊतकों में आयरन रिलीज होना

    • रक्त वाहिकाओं के अंदर लाल रक्त कोशिकाओं का नष्ट होना, जिसके कारण रक्त में आयरन रिलीज होता है और इसके बाद जब किडनी रक्त से अपशिष्ट को छानते हैं तो किडनी में आयरन इकट्ठा होता है

    आयरन के जमाव से अंग क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, लेकिन आमतौर पर नहीं होते हैं। क्षति की सीमा इस बात पर निर्भर करती है कि अंगों में कितना आयरन जमा है। कुछ लोगों को बिल्कुल भी नुकसान नहीं होता है, जबकि अन्य को थोड़ा नुकसान होता है। रक्तस्राव और लाल रक्त कोशिका के टूटने के कारण हीमोसिडरोसिस होता है जिसके लिए आमतौर पर उपचार की जरूरत नहीं होती है।

    अगर किसी अंग के भीतर खून बह रहा है, जैसे कि फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों के फेफड़ों में, रक्त कोशिकाओं से आयरन अक्सर उस अंग में रहता है। लोगों को फेफड़ों में आयरन की मात्रा के आधार पर कोई समस्या नहीं हो सकती है या फेफड़े की क्षति की सीमा अलग-अलग हो सकती है।

    सूजन का कारण बनने वाले विकार जो लंबी अवधि के लिए रहता है, जैसे नॉन एल्कोहोलिक फैटी लिवर रोग और मेटाबोलिक सिंड्रोम, से हीमोसिडरोसिस हो सकता है।

    यदि लोगों में ऐसा विकार है जिससे रक्त वाहिकाओं में लाल रक्त कोशिकाएं बहुत अधिक टूटती हैं (उदाहरण के लिए, हीमोलिटिक एनीमिया), तो लाल रक्त कोशिकाओं से रिलीज होने वाला आयरन किडनी में जमा हो सकता है (रीनल हेमोसिडरोसिस)। रीनल हीमोसिडरोसिस के अधिकांश मामलों में किडनी की क्षति नहीं होती है।

    आयरन के अत्यधिक अवशोषण के कारण भी हीमोसिडरोसिस हो सकता है, लेकिन उस मामले में डॉक्टर स्थिति को हीमोक्रोमेटोसिस कहते हैं। हीमोक्रोमेटोसिस के लिए अक्सर उपचार जरूरी होता है।