दवा के नाम: जेनेरिक और ब्रैंड

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०१५ | संशोधित अक्तू॰ २०२२

    बाज़ार में उपलब्ध कराई जाने वाली अधिकांश प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाओं को ब्रैंड का नाम (जिसे प्रोप्राइटरी, ट्रेडमार्क [कभी-कभी गलती से ट्रेड कहा जाता है], या विशेषता वाला नाम भी कहा जाता है) दिया जाता है, ताकि उन्हें किसी खास मैन्युफैक्चरर द्वारा बनाई गई और मार्केटिंग की गई दवा के रूप में अलग से पहचाना जा सके। अमेरिका में, ये नाम आमतौर पर पेटेंट ऑफिस के साथ ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराए जाते हैं। पंजीकरण कराने से, पंजीकरण करने वाले को ब्रैंड का नाम इस्तेमाल करने से संबंधित कुछ कानूनी अधिकार मिल जाते हैं। ब्रैंड का नाम किसी ऐसे प्रोडक्ट के लिए पंजीकृत किया जा सकता है जिसमें एक सक्रिय संघटक होता है, एडिटिव्स के साथ या बिना, या ऐसे प्रोडक्ट के लिए जिसमें दो या दो से ज़्यादा सक्रिय संघटक मौजूद होते हैं।

    कई कंपनियों द्वारा मार्केटिंग की गई दवा के कई ब्रैंड नाम हो सकते हैं। किसी एक देश में बनी और कई अलग-अलग देशों में मार्केटिंग की गई दवा का हर देश में अलग-अलग ब्रैंड नाम हो सकता है।

    इस पूरी किताब में, जितना संभव है उतने जेनेरिक (नॉनप्रोप्राइटरी) नामों का उपयोग किया गया है। हालाँकि, चूंकि ब्रैंड के नाम आमतौर पर उपयोग किए जाते हैं और अधिक आसानी से पहचाने जा सकते हैं, इसलिए इस किताब में बताई गई जेनेरिक दवाओं को उनके कई ब्रैंड नामों के साथ एल्फाबेटिकल ऑर्डर में (A से Z तक) नीचे सूचीबद्ध किया गया है। इसके बाद एक दूसरी टेबल है, जिसमें ब्रैंड के नामों को उनके जेनेरिक नाम के साथ एल्फाबेटिकल ऑर्डर में (A से Z तक) नीचे सूचीबद्ध किया गया है।

    सिवाय कुछ अपवादों के, इन टेबलों में दिए ब्रैंड के नाम केवल उन ब्रैंड्स तक सीमित हैं जिनकी मार्केटिंग अमेरिका में की जाती है। इन टेबलों में सभी ब्रैंडों का नाम शामिल नहीं हैं, और वर्तमान में उपयोग की जा रही हर दवा के लिए हरेक ब्रैंड के नाम को सूचीबद्ध करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। इन टेबलों में किसी दवा को शामिल करने का मतलब यह नहीं है कि यहां किसी दवा के उपयोग की स्वीकृति दी जा रही है, न ही इसका मतलब यह है कि दवा प्रभावी या सुरक्षित है। कई दवाओं की मार्केटिंग खासतौर पर उनके जेनेरिक नाम के तहत की जाती है। इन टेबलों में किसी दवा के ब्रैंड नाम को शामिल करना, उसके ब्रैंड नाम वाले वर्शन को जेनेरिक वर्शन से बेहतर बताने या प्राथमिकता देने के तौर पर नहीं माना जाना चाहिए।

    ब्रैंड या जेनेरिक दवा में से किसका उपयोग करना सबसे अच्छा है यह निर्णय करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे मामलों में डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ चर्चा करना बेहतर होगा।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID