प्रसूति का अवलोकन

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२२

प्रसूति तब शुरू होती है जब आपको प्रसव पीड़ा शुरू होती है और इसमें आपके बच्चे का प्रसव करना और आफ्टरबर्थ (प्लेसेंटा) को बाहर निकालना शामिल होता है।

प्रसूति के बारे में मुझे क्या निर्णय लेने होंगे?

अपना बच्चा होने से पहले, निर्णय लें:

  • आप अपने साथ किसे चाहते हैं

  • आप अपने बच्चे का जन्म कहां करवाना चाहती हैं

  • प्रसव पीड़ा के दौरान आप दर्द से राहत का कौनसा प्रकार चाह सकते हैं?

मेरे साथ कौन होना चाहिए?

प्रसूति के दौरान चिकित्सकीय व्यवसायिकों के अलावा किसी और को अपने साथ रखने से मदद मिल सकती है। बच्चे के पिता या किसी अन्य साथी का होना आम बात है। कई साथी पाते हैं कि जन्म के समय उपस्थित होने से मां और बच्चे के साथ उनका बंधन मज़बूत होता है। लेकिन कोई भी सहायक व्यक्ति प्रोत्साहन और भावनात्मक सपोर्ट प्रदान कर सकता है और आपको तनावमुक्त होने में मदद कर सकता है।

अगर आप अकेले रहना चाहते हैं तो भी ठीक है। और एक साथी जो प्रसूति के समय उपस्थित रहने में सहज नहीं है, उसे उपस्थित होने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए।

मुझे अपने बच्चे को कहां जन्म देना चाहिए?

आप अपने बच्चे को निम्नलिखित जगह में जन्म दे सकती हैं:

  • अस्पताल

  • स्वतंत्र बर्थिंग सेंटर

  • घर

संयुक्त राज्य में अधिकांश महिलाएं अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म देती हैं। अस्पताल एक आरामदायक जगह की तरह नहीं लग सकता है। लेकिन उसमें आपके या आपके बच्चे की किसी भी अप्रत्याशित समस्या का ध्यान रखने के लिए डॉक्टर, नर्स और उपकरण होते हैं।

बर्थिंग सेंटर एक चिकित्सा सुविधा है जिसमें अस्पताल की तुलना में अधिक घरेलू वातावरण होता है। यह अधिक लचीलेपन की अनुमति दे सकता है (जैसे कि मुलाकातीओं को हर समय अनुमति देना या आपको जल्दी घर जाने देना)। कुछ बर्थिंग सेंटर अस्पतालों में होते हैं। अन्य बर्थिंग सेंटर अलग सुविधाएं होती हैं जिनमें किसी भी जटिलताओं को संभालने के लिए आस-पास के अस्पतालों के साथ व्यवस्था होती है।

घर में जन्म आमतौर पर अनुशंसित नहीं है। हालांकि अधिकांश जन्मों में कोई समस्या नहीं होती है, यहां तक कि पूर्ण अवधि की स्वस्थ महिलाओं को भी अचानक, गंभीर समस्याएं हो सकती हैं जिनका कोई अनुमान नहीं लगा सकता है। इनमें से कई समस्याओं का घर पर इलाज करना मुश्किल है और ये आपके बच्चे के स्वास्थ्य को जोखिम में डाल सकती हैं।

मुझे प्रसूति की तैयारी कैसे करनी चाहिए?

अधिकांश प्रसूति एक समान पैटर्न का अनुसरण करती हैं। एक सामान्य जन्म में क्या उम्मीद करनी है, यह जानने के लिए, आप शायद:

  • प्रसूति से जुड़ी क्लास ले सकती हैं, या तो अकेले या अपने साथी के साथ

  • प्रसूति के बारे में पढ़ सकती हैं (आपके डॉक्टर या नर्स अच्छी किताबें और वेबसाइट सुझा सकते हैं)

  • अन्य महिलाओं से बात कर सकती हैं जिन्होंने जन्म दिया है

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID