अल्ट्रासोनोग्राफ़ी (अल्ट्रासाउंड) क्या है?
अल्ट्रासोनोग्राफ़ी एक सुरक्षित इमेजिंग परीक्षण है जिसमें आपके शरीर के अंदरूनी हिस्सों की चलती हुई तस्वीर बनाने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग किया जाता है। अल्ट्रासोनोग्राफ़ी में रेडिएशन (एक्स-रे) का उपयोग नहीं किया जाता। अल्ट्रासोनोग्राफ़ी को अल्ट्रासाउंड या सोनोग्राम भी कहते हैं।
अल्ट्रासोनोग्राफ़ी में दर्द नहीं होता और यहां तक कि यह गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है
अल्ट्रासोनोग्राफ़ी आपके शरीर के हिलते हुए हिस्सों को दिखा सकती है, जैसे कि आपका दिल धड़कना
इयान हूटन/SCIENCE PHOTO LIBRARY
मुझे अल्ट्रासाउंड क्यों कराना होगा?
डॉक्टर आपकी गर्दन, स्तनों, कमर, हाथ या पैरों में होने वाली किसी भी प्रकार के ग्रोथ का पता लगाने के लिए अल्ट्रासाउंड का उपयोग कर सकते हैं। एक सिस्ट (फ़्लूड से भरी थैली) और एक ठोस ट्यूमर के बीच अंतर बताने में अल्ट्रासाउंड मदद कर सकता है। अल्ट्रासाउंड आपके पेट, नितंब (पेल्विक) क्षेत्र और छाती के अंगों की समस्याओं को भी दिखा सकता है, जैसे:
आपके हृदय के कोई स्थान, जो गलत आकार या बनावट के हैं
आपके पित्ताशय की थैली में छोटी पथरी या ब्लॉकेज
ट्यूमर
अगर डॉक्टरों को किसी ट्यूमर या अन्य ग्रोथ का नमूना लेने की आवश्यकता होती है, तो वे अल्ट्रासाउंड का उपयोग कर सकते हैं ताकि इस बारे में सही मार्गदर्शन मिल सके।
यदि आप गर्भवती हैं, तो डॉक्टर यह देखने के लिए अल्ट्रासाउंड करेंगे कि आपके बच्चे का बढ़ना और विकास किस तरह से हो रहा है।
हृदय और रक्त वाहिकाओं की समस्याओं के लिए विशेष प्रकार के अल्ट्रासाउंड
डॉपलर अल्ट्रासाउंड आपके दिल और रक्त का हिलना-डुलना दिखाता है, जिससे डॉक्टर ये देख सकते हैं:
आपके दिल के धड़कने के तरीके से संबंधित समस्याएं
आपकी रक्त वाहिकाओं में से होकर जाने वाले रक्त के प्रवाह के तरीके से संबंधित समस्याएं
कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड से पता चलता है कि आपका रक्त किस दिशा में बह रहा है:
आपके अंगों की ओर
ट्यूमर या अन्य ग्रोथ की ओर
आपके सिर और गर्दन में, आघात होने की संभावना का पता लगाने के लिए
अल्ट्रासाउंड के दौरान क्या होता है?
जांच से पहले
यदि डॉक्टर आपके पेट वाले हिस्से का अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं, तो वे आमतौर पर आपको परीक्षण से कई घंटे पहले खाने या पीने से मना करेंगे। हालांकि, यदि वे महिलाओं के अंगों (या पुरुषों में प्रोस्टेट) का अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं, तो हो सकता है कि वे आपके मूत्राशय को भरने के लिए आपसे ज़्यादा पानी पीने को कहें।
जांच के दौरान
आप एक टेबल पर लेटेंगे
डॉक्टर आपके शरीर के जिस हिस्से को देखना चाहते हैं, त्वचा के उस हिस्से के ऊपर जैल लगाते हैं
वे आपकी त्वचा के ऊपर एक छोटा, हाथ से पकड़ा जाने वाला डिवाइस घुमाएंगे
यह डिवाइस आपके शरीर में ध्वनि तरंगें भेजता है और रिकॉर्ड करता है कि ध्वनि तरंगें आपके आंतरिक अंगों से कैसे टकराती हैं
ये ध्वनि तरंगें इतनी ऊँची होती हैं कि आप उन्हें सुन नहीं सकते
इन ध्वनि तरंगों को कंप्यूटर आपके शरीर के अंदर की स्थिर तस्वीर या फिल्म में बदल देता है
कुछ परीक्षणों के लिए, डॉक्टर डिवाइस को आपके शरीर में डाल सकते हैं—उदाहरण के लिए, आपके गर्भवती होने पर आपके गर्भ की तस्वीरें लेने के लिए आपकी योनि में, या कैंसर का पता लगाने के लिए आपकी प्रोस्टेट ग्रंथि की तस्वीरें लेने के लिए आपके शरीर के पीछे वाले हिस्से में।
अल्ट्रासाउंड में क्या दिक्कतें आती हैं?
अल्ट्रासाउंड तरंगें कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं
डिवाइस को आपकी योनि या शरीर के पीछे वाले हिस्से में रखना असहज लग सकता है
हड्डी या गैस से अल्ट्रासाउंड ब्लॉक हो सकता है