रिफ़्लेक्स आर्क: एक नो-ब्रेनर
एक रिफ़्लेक्स आर्क वह रास्ता होता है जो एक तंत्रिका रिफ़्लेक्स, जैसे घुटने के झटका संबंधी रिफ़्लेक्स को फ़ॉलो करता है।
1. घुटने पर एक टैप संवेदी रिसेप्टर्स होता है, जो उत्तेजना होने पर तंत्रिका संकेत उत्पन्न करता है। यह संकेत एक तंत्रिका से स्पाइनल कॉर्ड तक पहुंचता है।
2. स्पाइनल कॉर्ड में इस संकेत को संवेदी तंत्रिका से मोटर तंत्रिका तक भेज जाता है।
3. संकेत को मोटर तंत्रिका जांघ की मांसपेशियों में भेजती है।
4. मांसपेशियों में संकुचन होती है, जिससे पैर के निचले भाग को ऊपर की ओर झटका लगता है।
5. यह पूरा रिफ़्लेक्स दिमाग को शामिल किए बगैर होता है।
इन विषयों में