रक्त निम्न का जटिल मिश्रण है
प्लाज़्मा (तरल कंपोनेंट)
लाल रक्त कोशिकाएं (ऑक्सीजन ले जाने वाला कंपोनेंट)
श्वेत रक्त कोशिकाएं (कोशिकाएं जो संक्रमण से बचाती हैं)
प्लेटलेट (वे कण जो क्लॉटिंग को बढ़ावा देते हैं)
शरीर में लगभग 5 से 6 क्वार्ट्स (लगभग 5 लीटर) रक्त होता है।
रक्त विभिन्न आवश्यक कार्य करता है क्योंकि यह पूरे शरीर में से होकर प्रवाहित होता है:
रक्त शरीर के ऊतकों को ऑक्सीजन और आवश्यक पोषक तत्व (जैसे वसा, शर्करा, खनिज और विटामिन) पहुंचाता है
रक्त कार्बन डाइऑक्साइड को फेफड़ों तक ले जाता है
रक्त अपशिष्ट उत्पादों को शरीर से बाहर निकालने के लिए उन्हें किडनी तक ले जाता है
रक्त हार्मोन (रासायनिक संदेशवाहक) को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाता है, ताकि शरीर के विभिन्न भाग एक दूसरे के साथ तालमेल में रहें
इसमें संक्रमण से लड़ने वाले घटक होते हैं
रक्त में ऐसे घटक प्रवाहित होते हैं, जो रक्तस्राव को रोकते हैं
एक बार जब रक्त हृदय से पंप किया जाता है, तो उसे परिसंचरण के माध्यम से पूरी यात्रा करने और हृदय में वापस आने में 20 से 30 सेकंड लगते हैं।