प्रसव पीड़ा का प्रेरण

इनके द्वाराRaul Artal-Mittelmark, MD
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

प्रसव को प्रेरित करना प्रसव शुरू करने के लिए दवाओं का उपयोग है।

आमतौर पर, जब प्रसव को प्रेरित करने की ज़रूरत होती है, तो महिला को ऑक्सीटोसिन यानी एक ऐसी दवाई दी जाती है जिससे गर्भाशय ज़्यादा जल्दी-जल्दी और ज़्यादा ज़ोर से संकुचित होने लगता है। कृत्रिम रूप से दिया गया ऑक्सीटोसिन पिट्यूटरी ग्रंथि द्वारा उत्पादित प्राकृतिक ऑक्सीटोसिन के समान है। इसे एक इन्फ़्यूज़न पंप की मदद से नस में दिया जाता है, ताकि दी जाने वाली दवाई की मात्रा को ठीक से नियंत्रित किया जा सके।

इससे पहले कि गर्भाशय के संकुचन को प्रेरित किया जा सके, गर्भाशय ग्रीवा को पतला किया जाना (विलोप किया हुआ) और खोलने (फैलाने) के लिए तैयार होना अनिवार्य है ताकि शिशु को जन्म दिया जा सके। गर्भाशय ग्रीवा को पतला करने के लिए और फैलाव में मदद करने के लिए कई तकनीकों का उपयोग किया जा सकता है:

  • एक प्रोस्टेग्लैंडिन (हार्मोन जैसा एक कंपाउंड जैसे कि मिसोप्रोस्टॉल) योनि से दिया जा सकता है।

  • संलग्न गुब्बारे के साथ एक पतली, लचीली ट्यूब (कैथेटर) गर्भाशय ग्रीवा में डाली जा सकती है। गुब्बारे को हल्का दबाव डालने के लिए फुलाया जाता है और इस प्रकार गर्भाशय ग्रीवा को फैलाया जाता है।

  • सूखे समुद्री शैवाल के तने (लामिनारिया) को गर्भाशय ग्रीवा में डाला जा सकता है। लैमिनारिया तरल पदार्थ को अवशोषित करता है और फिर विस्तृत करता है, इस प्रकार गर्भाशय ग्रीवा को फैलाता है।

प्रसव की पीड़ा को प्रेरित करने के कारणों में ये शामिल हैं

कभी-कभी स्वास्थ्य समस्या से असंबंधित कारणों से प्रसव पीड़ा प्रेरित की जाती है। उदाहरण के तौर पर, महिला में प्रसव पीड़ा तब प्रेरित की जा सकती है जब एक महिला का तेज़ प्रसव का इतिहास हो। ऐसे मामलों में, प्रसव प्रेरित करने का मतलब है कि महिला बच्चे को जन्म देने के लिए समय पर अस्पताल या प्रसव केंद्र तक पहुंच सकती है।

निम्नलिखित परिस्थितियों में प्रसव पीड़ा प्रेरित नहीं की जाती है:

संपूर्ण प्रेरण और प्रसव पीड़ा के दौरान, भ्रूण की हृदय गति की इलेक्ट्रॉनिक रूप से निगरानी की जाती है।

यदि प्रेरण असफल हो, तो शिशु का प्रसव सिज़ेरियन द्वारा किया जाता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Childbirth Connection: यह वेब साइट एक स्वस्थ शिशु और सुरक्षित प्रसव के लिए सुझाव प्रदान करती है। प्रसव से पहले, दौरान और बाद में चिकित्सा देखभाल के महत्व पर ज़ोर दिया जाता है।