गर्भस्थ शिशु का दिखाई देना, स्थिति और लेटना (ब्रीच प्रेज़ेंटेशन सहित)

इनके द्वाराJulie S. Moldenhauer, MD, Children's Hospital of Philadelphia
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

गर्भावस्था के दौरान, माँ के गर्भाशय में गर्भस्थ शिशु की स्थिति कई अलग-अलग तरीकों से हो सकती है। गर्भस्थ शिशु का सिर ऊपर या नीचे की तरफ़ या माँ के सामने या पीछे की तरफ़ हो सकता है। सबसे पहले, गर्भस्थ शिशु मां के हलचल करने के साथ ही इधर-उधर आसानी से घूम सकता है या स्थिति बदल सकता है। गर्भावस्था के आखिर तक आते-आते गर्भस्थ शिशु काफ़ी बड़ा हो जाता है, उसे घूमने के लिए ज़्यादा जगह नहीं होती और वह एक ही स्थिति में रहता है। गर्भस्थ शिशु की स्थिति कैसी है इसका प्रसव पर काफ़ी अहम असर पड़ता है और कुछ स्थितियों के लिए सिजेरियन डिलीवरी करना ज़रूरी होता है। इस बारे में बताने के लिए चिकित्सकीय शब्द हैं कि गर्भस्थ शिशु की स्थिति कैसी है और गर्भस्थ शिशु की स्थिति की पहचान करने से डॉक्टरों को प्रसव और डिलीवरी के दौरान संभावित मुश्किलों का अनुमान लगाने में मदद मिलती है।

प्रस्तुति भ्रूण के शरीर के उस हिस्से को संदर्भित करती है जो जन्म नली (जिसे प्रस्तुत करने वाला भाग कहा जाता है) के माध्यम से बाहर निकलता है। आमतौर पर, सिर ही सबसे पहले बाहर आता है, लेकिन कभी-कभी नितंब (ब्रीच प्रेज़ेंटेशन), कंधा या चेहरा पहले बाहर आ जाता है।

स्थिति का मतलब है कि गर्भस्थ शिशु पीठ के बल है (ऑक्सीपुट एंटीरियर) या सामने की तरफ़ है (ऑक्सीपुट पोस्टीरियर)। ऑक्सीपुट बच्चे के सिर के पीछे की हड्डी होती है। इसलिए, चेहरा पीछे की तरफ़ होने को ऑक्सीपुट एंटीरियर (चेहरा माँ की पीठ की तरफ़ होना और जब माँ पीठ के बल लेटती है, तो चेहरा नीचे की ओर होना) कहा जाता है। चेहरा सामने की तरफ़ होने को ऑक्सीपुट पोस्टीरियर (चेहरा माँ की जघन की हड्डी की तरफ़ होना और जब मां पीठ के बल लेटती है, तो चेहरा माँ की पीठ की तरफ़ होना) कहा जाता है।

लेटना का मतलब माँ और गर्भाशय के सापेक्ष गर्भस्थ शिशु के कोण से है। ऊपर-और-नीचे होना (जिसमें बच्चे की रीढ़ की हड्डी माँ की रीढ़ की हड्डी के समानांतर होती है, जिसे लॉन्गीट्यूडनल कहा जाता है) सामान्य है, लेकिन कभी-कभी एक तरफ़ (आड़ा) या एक कोण (टेढ़ा होकर) पर लेटना होता है।

गर्भस्थ शिशु की स्थिति के इन पहलूओं के लिए, माँ के लिए बच्चे को जन्म देने के लिए सबसे आम, सुरक्षित और सबसे आसान स्थिति यह है:

  • पहले सिर (जिसे वर्टेक्स या सेफेलिक प्रस्तुति कहा जाता है)

  • चेहरा पीछे की तरफ़ होना (ऑक्सीपुट एंटीरियर स्थिति)

  • बच्चे की रीढ़, माँ की रीढ़ की हड्डी के समानांतर होना (लॉन्गीट्यूडनल लेटना)

  • गर्दन आगे की ओर झुकी हुई और ठुड्डी टिकी हुई

  • हाथ छाती पर मुड़े हुए

अगर गर्भस्थ शिशु किसी अलग स्थिति में लेटने या प्रेज़ेंटेशन में है, तो प्रसव ज़्यादा मुश्किल हो सकता है और हो सकता है कि योनि द्वारा सामान्य डिलीवरी संभव न हो पाए।

भ्रूण के दिखाई देने, स्थिति या लेटने में बदलाव कब हो सकता है

  • गर्भस्थ शिशु माँ की श्रोणि के लिए बहुत बड़ा हो (फ़ेटोपेल्विक डिस्प्रपोर्शन)।

  • गर्भाशय असामान्य आकार का है या इसमें असामान्य बढ़ोतरी है जैसे कि फ़ाइब्रॉइड

  • भ्रूण में जन्म दोष है।

  • गर्भस्थ शिशु एक से ज़्यादा हों (एक से ज़्यादा गर्भावस्था)।

भ्रूण की स्थिति और प्रस्तुति

गर्भावस्था के अंत में, भ्रूण प्रसव के लिए स्थिति में आ जाता है। आमतौर पर, बच्चा वर्टेक्स (पहले सिर) के रूप में दिखता है और स्थिति ऑक्सीपुट एंटीरियर (गर्भवती महिला की रीढ़ की तरफ़) होती है और चेहरा और शरीर एक तरफ झुके हुए होते हैं और गर्दन मुड़ी हुई होती है।

गर्भस्थ शिशु के दिखाई देने में की विविधताओं में चेहरा, भौंह, जांघ और कंधे शामिल होते हैं। ऑक्सीपुट पोस्टीरियर स्थिति (चेहरा सामने, माँ की जघन की हड्डी की तरफ़) ऑक्सीपुट एंटीरियर स्थिति (चेहरा पीछे, माँ की रीढ़ की तरफ़) से कम सामान्य है।

गर्भस्थ शिशु की स्थिति और दिखाई देने में विविधताएँ

स्थिति और दिखाई देने में कुछ विविधताएँ जो डिलीवरी मुश्किल बनाती हैं, लेकिन अक्सर होती रहती हैं।

ऑक्सीपुट पोस्टीरियर स्थिति

ऑक्सीपुट पोस्टीरियर स्थिति (जिसे कभी-कभी सनी-साइड अप कहा जाता है) में, गर्भस्थ शिशु का सिर (वर्टेक्स स्थिति यानी सिर ऊपर की ओर होता है) सबसे पहले आता है, लेकिन उसका चेहरा सामने की तरफ़ (माँ की जघन की हड्डी की तरफ़—यानी, जब माँ अपनी पीठ के बल लेटती है, तो चेहरा ऊपर की ओर होता है)। यह बहुत ही सामान्य स्थिति है जो असामान्य तो नहीं है, लेकिन इसके कारण डिलीवरी उस समय के मुकाबले ज़्यादा मुश्किल होती है, जब गर्भस्थ शिशु ऑक्सीपुट एंटीरियर स्थिति में होता है (यानी चेहरा माँ की रीढ़ की तरफ़— और जब मां अपनी पीठ के बल लेटती है, तो चेहरा नीचे की ओर होता है)।

जब गर्भस्थ शिशु का चेहरा ऊपर की ओर होता है, तो गर्दन अक्सर मुड़ी हुई होने के बजाय सीधी होती है, जिसमें सिर को जन्म नली से गुज़रने के लिए ज़्यादा जगह की ज़रूरत होती है। वैक्यूम उपकरण या चिमटों की मदद से डिलीवरी कराना या सिजेरियन डिलीवरी ज़रूरी हो सकती है।

ब्रीच प्रस्तुति

ब्रीच प्रेज़ेंटेशन में, बच्चे के नितंब या कभी-कभी पैर पहले (सिर से पहले) डिलीवर होने की स्थिति में रहते हैं।

जब योनि से प्रसव किया जाता है, तो पहले नितंबों से बाहर आने वाले शिशुओं के घायल होने की संभावना जो सिर से बाहर आते हैं उनसे अधिक होती हैं।

ब्रीच प्रेज़ेंटेशन में बच्चों के लिए जोखिम होने की वजह यह है कि शिशु के कूल्हे और नितंब सिर जितने चौड़े नहीं होते। इसलिए, जब कूल्हे और नितंब पहले गर्भाशय ग्रीवा से गुज़रते हैं, तो सिर के गुज़रने के लिए मार्ग पर्याप्त चौड़ा नहीं हो पाता। इसके अलावा, जब सिर कूल्हों के पीछे आता है, तो गदर्न थोड़ी सी पीछे की तरफ़ झुकी हो सकती है। गर्दन पीछे की तरफ़ झुकी होने से प्रसव के लिए ज़रूरी चौड़ाई बढ़ जाती है, जबकि ठुड्डी को झुकाकर सिर को आगे की ओर झुकाने से डिलीवरी के लिए ज़रूरी चौड़ाई बढ़ जाती है, जो कि प्रसव के लिए सबसे आसान स्थिति है। इस तरह, बच्चे का शरीर तो डिलीवर हो सकता है और फिर सिर फ़ंस सकता है और वह जन्म नली से नहीं गुज़र पाता। जब बच्चे का सिर फ़ंस जाता है, तो यह जन्म नली में गर्भनाल की कॉर्ड पर दबाव डालता है, जिससे बच्चे तक बहुत ही थोड़ी सी ऑक्सीजन पहुंचती है। ऑक्सीजन की कमी के कारण मस्तिष्क को क्षति पहुँचना, ऐसे बच्चे जिनका सिर पहले बाहर निकलता है, उनके मुकाबले जिन बच्चों के पैर पहले बाहर आएँ उनमें ज़्यादा आम है।

पहली डिलीवरी में, ये समस्याएँ ज़्यादा बार हो सकती हैं, क्योंकि पिछली डिलीवरी से महिला के ऊतक लचीले नहीं हुए होते। बच्चे को चोट लगने या यहाँ तक कि मृत्यु के जोखिम के कारण, जब गर्भस्थ शिशु ब्रीच प्रेज़ेंटेशन में होता है, तो सिजेरियन डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाती है, जब तक कि डॉक्टर जिन बच्चों का सिर पहले बाहर आता हो, उन्हें जन्म देने में बहुत अनुभवी और कुशल न हो या सिजेरियन डिलीवरी सुरक्षित रूप से कराने के लिए ज़रूरी सुविधा या उपकरण मौजूद न हो।

निम्नलिखित परिस्थितियों में ब्रीच प्रस्तुति होने की अधिक संभावना है:

  • प्रसव पीड़ा बहुत जल्द शुरू होती है (समय से पहले प्रसव पीड़ा).

  • गर्भस्थ शिशु एक से ज़्यादा हों (एक से ज़्यादा गर्भावस्था)।

  • गर्भाशय असामान्य आकार का है या इसमें असामान्य वृद्धि है जैसे फाइब्रॉइड

  • भ्रूण में जन्म दोष है।

कभी-कभी डॉक्टर एक ऐसी प्रक्रिया अपनाकर प्रसव शुरू होने से पहले गर्भस्थ शिशु का सिर घुमा सकते हैं, जिसमें गर्भवती महिला के पेट पर दबाव डालना और बच्चे को चारों ओर घुमाने की कोशिश करना शामिल होता है। बच्चे को घुमाने की कोशिश को एक्सटर्नल सेफेलिक वर्जन कहा जाता है और यह आमतौर पर गर्भावस्था के 37 या 38 सप्ताह में किया जाता है। कभी-कभी संकुचन को रोकने के लिए प्रक्रिया के दौरान महिलाओं को दवाई (जैसे कि टर्ब्युटेलीन) दी जाती है।

अन्य प्रस्तुतियाँ

फ़ेस प्रेज़ेंटेशन में, बच्चे की गर्दन पीछे चली जाती है जिससे सिर के सबसे ऊपरी हिस्से के बजाय चेहरा पहले दिखने लगता है।

भौंह प्रस्तुति, गर्दन मध्यम रूप से धनुषाकार में झुकी हुई होती है ताकि भौंह पहले प्रस्तुत हो।

आमतौर पर, भ्रूण चेहरे या भौंह की प्रस्तुति- स्थिति में नहीं रहते हैं। ये प्रेज़ेंटेशन अक्सर प्रसव से पहले या उसके दौरान वर्टेक्स (सिर के ऊपर) प्रेज़ेंटेशन में बदल जाते हैं। अगर ऐसा नहीं होता, तो आमतौर पर सिजेरियन डिलीवरी की सलाह दी जाती है।

अनुप्रस्थ लेटने की स्थिति, भ्रूण जन्म नली में क्षैतिज रूप से तिरछा स्थित होता है और पहले कंधे को प्रस्तुत करता है। सिज़ेरियन प्रसव किया जाता है, सिवाय कि भ्रूण जुड़वा बच्चों के जन्म में बाहर आने वाला दूसरा शिशु न हो। ऐसे में भ्रूण का योनि के ज़रिए प्रसव किया जा सकता है।