इंट्रावीनस विटामिन थेरेपी (मायर्स कॉकटेल)

इनके द्वाराLaura Shane-McWhorter, PharmD, University of Utah College of Pharmacy
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

इंट्रावीनस (IV) विटामिन थेरेपी (जिसे इंट्रावीनस माइक्रोन्यूट्रिएंट थेरेपी और हाइड्रेशन थेरेपी के रूप में भी जाना जाता है) विटामिन्स और मिनरल्स के उच्च कंसन्ट्रेशन को सीधे खून के बहाव में भेजने का एक तरीका है, जिससे खाने या सप्लीमेंट के माध्यम से देने की तुलना में, विटामिन्स और मिनरल्स की ज़्यादा खुराक तेज़ी से अवशोषित होती है।

  • इन तरल पदार्थों को शिरा में डाली गई एक छोटी ट्यूब के माध्यम से पहुंचाया जाता है।

  • कॉकटेल की मात्रा और व्यक्ति की शिराओं के आकार के आधार पर खास तौर पर इन्फ़्यूज़न में 20 से 60 मिनट तक का समय लगता है।

  • कई मशहूर हस्तियां ज़ोर-शोर से IV विटामिन थेरेपी का प्रचार करती हैं और ये कई IV बार, ड्रिप बार और IV लाउंज में उपलब्ध होती है।

IV विटामिन थेरेपी के लिए मायर्स कॉकटेल, कॉम्प्लीमेंटरी और अल्टरनेटिव मेडिसिन प्रोवाइडर के बीच एक लोकप्रिय फॉर्मूला है।

  • मायर्स फॉर्मूला एक मिश्रण है, जिसमें B विटामिन्स, विटामिन C और मिनरल्स (मैग्नीशियम और कैल्शियम) की उच्च खुराक स्टेराइल वाटर में मिलाई जाती है।

  • डॉ. जॉन मायर्स ने 1970 के दशक में बाल्टीमोर में पहला IV विटामिन उपचार विकसित किया और इससे लोगों का उपचार किया।

  • किसी भी विटामिन या खनिज को शिराओं में इंजेक्शन द्वारा अंतःशिरा रूप से डाला जा सकता है, और इन्फ्यूजन से उपचार करने वाले कुछ डॉक्टर मायर्स कॉकटेल में विटामिन की मात्रा को बदलकर इस्तेमाल करते हैं (इसे मॉडिफ़ाइड मायर्स कॉकटेल कहा जाता है)। कुछ डॉक्टर कमज़ोर वयोवृद्ध वयस्क लोगों और बच्चों के लिए अलग-अलग खुराकें भी देते हैं।

(डाइटरी सप्लीमेंट का विवरण भी देखें।)

IV विटामिन थेरेपी के लिए दावे

जिन लोगों को भरपेट खाना न खा पाने के कारण या किसी बीमारी के चलते पोषक तत्वों का अवशोषण न हो पाने की वजह से भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स नहीं मिल पाते हैं, उनके लिए IV विटामिन थेरेपी का उपयोग सबसे अच्छा माना जाता है।

हालांकि, इसके विपरीत, इसके लाभों का समर्थन करने वाले यह दावा करते हैं कि IV विटामिन थेरेपी उन लोगों में भी स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ा सकती है जिनमें विटामिन (या मिनरल) की कमी नहीं है। मायर्स कॉकटेल और अन्य उच्च खुराक वाले IV विटामिन फॉर्मूलेशन को प्रमोट करने वाले क्लीनिक और कंपनियां दावा करती हैं कि ये इन्फ्यूजन कई काम कर सकते हैं जैसे:

  • बहुत व्यायाम या बहुत ज़्यादा शराब पीने के बाद डिहाइड्रेशन का इलाज करने के लिए

  • प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करने के लिए (हालांकि, इसके मायने या यह कैसे किया जा सकता है, यह स्पष्ट नहीं है)

  • ऊर्जा का स्तर बढ़ाने और थकान कम करने के लिए

  • तनाव, चिंता और डिप्रेशन को दूर करने के लिए

  • शरीर से ज़हरीले पदार्थों को खत्म करने के लिए

  • त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए

  • अस्थमा, एलर्जी, क्रोनिक साइनुसाइटिस, हाई ब्लड प्रेशर, फ़ाइब्रोमाइएल्जिया, डायबिटीज, हृदय रोग, मांसपेशियों की तीव्र ऐंठन और पार्किंसन रोग का इलाज करने के लिए

  • माइग्रेन और तनाव से सिरदर्द का इलाज करने के लिए

IV विटामिन थेरेपी बेचने वाले यह भी दावा करते हैं कि खाद्य पदार्थों से मिलने वाले विटामिन की तुलना में इन्फ़्यूज़न बेहतर हैं, क्योंकि

  • जिन लोगों को अलग-अलग खाने की चीज़ों से संवेदनशीलताएं हैं उन्हें इन्फ्यूजन दिया जा सकता है।

  • बड़ी मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स सीधे खून के बहाव में पहुंचाए जा सकते हैं, इसलिए ऐसा माना जाता है कि कोशिकाओं और माइटोकॉन्ड्रिया में बिलकुल सीधे रास्ते से पहुंचकर, वो लाभकारी प्रभाव पहुंचाते हैं।

IV विटामिन थेरेपी के लिए प्रमाण

जिन लोगों में विटामिन या मिनरल की कोई कमी नहीं है उनमें मायर्स कॉकटेल या उच्च खुराक वाली IV विटामिन थेरेपी के किसी अन्य रूप की प्रभावशीलता की जांच करने वाले बहुत कम अध्ययन मौजूद हैं। (साथ ही, अब तक किसी भी प्रकाशित प्रमाण में यह नहीं दिखाया गया है कि यह थेरेपी किसी भी गंभीर बीमारी या क्रोनिक बीमारी के लिए असरदार है।) इसलिए, ये प्रमाण ज़्यादातर किस्सों से भरे हैं, यानी कि यह लोगों की व्यक्तिगत यादों तक सीमित हैं। किस्सों वाले प्रमाण को आम तौर पर पुख्ता सबूत नहीं माना जाता है।

  • जिन लोगों में इन पोषक तत्वों की कमी है उनके लिए या कुछ दवाओं के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए, इन विटामिन या मिनरल के अलग-अलग इंजेक्शन, प्रमाण-आधारित उपचार हैं।

  • हालांकि, प्रमाण यह भी बताते हैं कि कुछ अपवादों के साथ खाने के माध्यम से आवश्यक विटामिन्स, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्वों को लेना इसका सबसे अच्छा तरीका है (जैसे, आयरन या विटामिन B12)।

  • अब तक जो थोड़े अध्ययन किए गए हैं वे छोटे पैमाने पर थे, उनमें प्लेसिबो समूह शामिल नहीं था या उनमें यह दर्शाया गया था कि प्लेसिबो की तुलना में इन्फ्यूजन ज़्यादा असरदार नहीं थे।

2018 में, यूएस फ़ेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) ने एक कंपनी पर ऐसे मायर्स कॉकटेल और अन्य IV विटामिन्स और मिनरल्स की मार्केटिंग और सेल्स का आरोप लगाया जो कैंसर, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, डायबिटीज, फ़ाइब्रोमाइएल्जिया और दिल का दौरा पड़ने जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए इन इन्फ्यूजन की क्षमता के बारे में "भ्रामक और असमर्थित स्वास्थ्य संबंधी दावे" कर रही थी।

  • FTC ने तर्क दिया कि ये स्वास्थ्य उपचार और प्रभावकारिता के दावे या तो झूठे थे या फिर ये कारगर और विश्वसनीय वैज्ञानिक प्रमाण द्वारा समर्थित नहीं थे।

IV विटामिन थेरेपी के दुष्प्रभाव

  • जिन लोगों के खून में मैग्नीशियम या पोटेशियम के असामान्य स्तर हैं (उदाहरण के लिए, किडनी की बीमारी, डाइयूरेटिक के उपयोग या ज़्यादा शराब पीने के कारण) उनमें मैग्नीशियम वाले (या, कभी-कभी, पोटेशियम वाले) इन्फ्यूजन देने से दिल की धड़कन में असामान्यता या मांसपेशियों में कमज़ोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

  • जिन लोगों को हृदय संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं हैं या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है उनमें ज़्यादा खुराक वाले विटामिन इन्फ्यूजन देने से फ़्लूड ओवरलोड हो सकता है, और ऐसा होने पर कभी-कभी स्थायी रूप से किडनी, मस्तिष्क और/या हृदय को नुकसान पहुँच सकता है।

  • अगर इन्फ्यूजन बहुत तेज़ी से दिया जाता है, तो यह ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है (शायद मैग्नीशियम के कारण), जिससे चक्कर आना और बेहोशी हो सकती है।

  • कुछ अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, मायर्स कॉकटेल या विटामिन्स और मिनरल्स के किसी और संयोजन का इन्फ्यूजन देने से डिप्रेशन, अनिद्रा और पेट खराब होने के लक्षण हो सकते हैं।

  • ज़्यादा मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स लेना हानिकारक हो सकता है। उदाहरण के लिए, थायमिन नाम के एक B विटामिन की IV की ज़्यादा खुराक लेने से एनाफिलेक्सिस हो सकता है, जो एक बहुत जानलेवा एलर्जिक प्रतिक्रिया है। इसके अलावा, विटामिन B6 की ज़्यादा खुराक लेने से पेरिफ़ेरल नसों को नुकसान पहुँच सकता है (पेरिफ़ेरल न्यूरोपैथी)।

  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में IV विटामिन थेरेपी सुरक्षित है या नहीं, इसका अध्ययन नहीं किया गया है।

IV विटामिन थेरेपी के साथ दवा का इंटरैक्शन

कौन सी दवाएँ IV विटामिन उपचार से इंटरैक्ट करने पर प्रतिक्रियाएँ करती हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन से विटामिन और मिनरल डाले गए हैं और उनकी खुराक क्या है। दवा इंटरैक्शन के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं:

  • इंट्रावीनस रूप से विटामिन B6 देने से रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए ली गई दवाएँ (उदाहरण के लिए, एरीथ्रोपॉइटिन, एपोइटिन अल्फ़ा और डार्बेपोएटिन अल्फ़ा) खराब प्रतिक्रिया दे सकती हैं, ये दवाएँ अक्सर उन लोगों को दी जाती हैं जिन्हें कोई क्रोनिक किडनी रोग या कैंसर है।

  • मैग्नीशियम, एंटी-हाइपरटेंसिव संबंधित दवाओं के संपर्क में आने पर प्रतिक्रिया दे सकता है, जिसके कारण ब्लड प्रेशर घट सकता है।

  • सेफ़ट्रिआक्सोन, कुछ जीवाणु संक्रमणों के लिए इंजेक्शन से दी जाने वाली दवा, खून में बहने वाले कैल्शियम के साथ जुड़ सकती है, जिससे किडनी, फेफड़े या पित्ताशय को नुकसान पहुँच सकता है।

IV विटामिन थेरेपी के लिए सुझाव

चूंकि IV विटामिन थेरेपी से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों के दावे की पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए स्वस्थ लोगों में इसके उपयोग को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।

IV विटामिन इन्फ्यूजन की सुरक्षा के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, शायद ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि इन्फ्यूजन में कौन से विटामिन्स और मिनरल्स हैं, कितनी जल्दी इन्फ्यूजन दिया गया, और हरेक पोषक तत्व की कितनी खुराक दी गई है। इसके अलावा, अप्रशिक्षित स्टाफ़ (जैसे कि कुछ मेडिकल स्पा में) द्वारा दी जाने वाली IV विटामिन थेरेपी से बचना चाहिए।

  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को और जिन लोगों को किडनी की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर या हृदय संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हैं, उन्हें मायर्स कॉकटेल या अन्य प्रकार की उच्च-खुराक IV विटामिन थेरेपी से बचना चाहिए।

  • जिन लोगों में विटामिन या मिनरल की डेफ़िशिएंसी नहीं है और जो लोग कुछ खास दवाएँ लेते हैं (लाल रक्त कोशिका के उत्पादन को प्रोत्साहित करने वाली दवाओं और सेफ़ट्रिआक्सोन सहित), उन्हें मायर्स कॉकटेल या अन्य प्रकार की ज़्यादा खुराक वाली IV विटामिन थेरेपी का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।