सर्वाइकल अपर्याप्तता

(सर्वाइकल अक्षमता)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२३

सर्विक्स क्या है?

सर्विक्स आपके गर्भाशय (कोख) का निचला हिस्सा है। इसमें एक खाली जगह होती है जो आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान बंद रहती है। जब आपका बच्चा पैदा होने के लिए तैयार होता है, तो आपका गर्भाशय ग्रीवा आपके बच्चे को बाहर निकालने के लिए खुल जाएगा (पतला हो जाएगा)।

ग्रीवा इनसफिशिएन्सी क्या है?

सर्वाइकल इनसफिशिएन्सी का मतलब है एक सर्विक्स कमज़ोर होना जो प्रेग्नेंसी में समय से पहले खुल जाता है।

  • अगर आपका सर्विक्स कमज़ोर है, तो आपकी डिलीवरी बहुत पहले हो सकती है और आपका बच्चा मर सकता है

  • इसे रोकने के लिए, डॉक्टर आपके सर्विक्स को बंद कर सकते हैं या आपको आपकी योनि (बर्थ कैनाल) में डालने के लिए एक हार्मोन दे सकते हैं

  • आप गर्भवती होने तक यह पता नहीं लगा सकती हैं कि क्या आपका सर्विक्स कमज़ोर है

सर्विक्स कमज़ोर का क्या कारण है?

कोई नहीं जानता कि सर्विक्स कमज़ोर का क्या कारण है, लेकिन ये चीजें सर्विक्स को कमज़ोर बना सकती हैं:

  • सर्जिकल प्रक्रिया के दौरान आपके सर्विक्स में चोट लगना

  • जब आपने बच्चे को जन्म दिया तो आपके सर्विक्स में एक गहरा चीरा लगना

  • आपके प्रजनन अंगों में जन्मदोष के साथ पैदा होना

  • एक छोटा सर्विक्स होना

  • प्रेग्नेंसी में बाद में 3 या अधिक गर्भपात हुए हों

अगर आपका सर्विक्स कमज़ोर होने के कारण आपका बच्चा समय से पहले पैदा हुआ था, तो इस बात की अच्छी संभावना है कि आप पूरे 9 महीने तक एक और बच्चे को गर्भ में रख सकेंगी। हालांकि, जितनी बार आप सर्विक्स कमज़ोर होने के कारण बच्चे को समय से पहले जन्म देती हैं, उतनी ही अधिक बार ऐसा होने की संभावना होती है।

सर्विक्स कमज़ोर के लक्षण क्या हैं?

एक सर्विक्स कमज़ोर होने पर बच्चे के समय से पहले पैदा होने के अलावा कोई और लक्षण नहीं होता है। समय से पहले पैदा होने वाले बच्चे के लक्षणों में शामिल हैं:

  • आपकी योनि (बर्थ कैनाल) में दबाव

  • ब्लीडिंग या स्पॉटिंग

  • आपके पेट वाले हिस्से या पीठ के निचले हिस्से में दर्द

  • आपकी योनि से डिस्चार्ज आना (तरल)

अगर मेरी सर्विक्स कमज़ोर है तो मेरे डॉक्टर कैसे इसका पता लगा पाते हैं?

आपका डॉक्टर सोच सकता है कि आपकी सर्विक्स कमज़ोर है अगर:

  • आप पहले भी गर्भवती रही हैं और दूसरी तिमाही में आपका गर्भपात हुआ है

  • एक नियमित अल्ट्रासाउंड के दौरान (आपके गर्भाशय के अंदरूनी हिस्सों की चलती तस्वीरें), डॉक्टर देखता है कि आपका सर्विक्स छोटा है

  • एक नियमित प्रेग्नेंसी जांच से पता चलता है कि आपका सर्विक्स जल्दी खुलने लगा है

डॉक्टर सर्विक्स की कमज़ोरी का इलाज कैसे करते हैं?

अगर डॉक्टरों को लगता है कि आपका सर्विक्स कमज़ोर है, तो वे आपके बच्चे को समय से पहले पैदा होने से बचाने में मदद करने के लिए आपके सर्विक्स को बंद कर सकते हैं (जिसे सर्वाइकल सरक्लेज कहा जाता है)। आमतौर पर वे आपके बच्चे को जन्म देने से पहले टांके हटा देंगे। अगर आपका डॉक्टर सिज़ेरियन सेक्शन (सी-सेक्शन) द्वारा आपके बच्चे को जन्म देने की योजना बनाता है, तो टांके उस जगह पर छोड़े जा सकते हैं।

गर्भावस्था के 22 से 23 सप्ताह के बाद, यदि डॉक्टरों को लगता है कि आपको प्रसव पीड़ा के लक्षण दिखाई देने लगे हैं, तो वे बच्चे के फेफड़ों को परिपक्व होने में मदद करने के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड नाम की दवाएँ लिख सकते हैं। वे थोड़े बहुत बदलाव के साथ बेड रेस्ट की भी सिफारिश कर सकते हैं। थोड़े बहुत बदलाव के साथ बेड रेस्ट का मतलब है कि महिलाओं को दिन के अधिकांश समय अपने पैरों से चलना टालना चाहिए।

सर्वाइकल सरक्लेज
विवरण छुपाओ
जब गर्भवती महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा के ऊतक कमज़ोर होते हैं, तो डॉक्टर बच्चे को जन्म देने का समय होने तक इसे खुलने से रोकने के लिए गर्भाशय ग्रीवा के चारों ओर या उसके ज़रिए टांके लगा सकते हैं।