आगे बढ़ी हुई (प्रोलैप्स) गर्भनाल

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित॰ २०२३

आगे बढ़ी हुई गर्भनाल क्या है?

गर्भनाल रक्त वाहिकाओं से भरी ट्यूब है जो आपके गर्भवती होने के दौरान आपको आपके बच्चे से जोड़ती है। गर्भनाल बच्चे की नाभि (बेली बटन) से निकलती है, जिसे नाभि (अम्बिलकस) कहा जाता है। गर्भनाल आपके प्लेसेंटा से आपके बच्चे तक पोषक तत्वों और ऑक्सीजन के साथ रक्त ले जाती है। जब आप जन्म देते हैं, तो आमतौर पर बच्चे को पहले जन्म दिया जाता है और फिर बच्चे के जन्म के बाद गर्भनाल बाहर निकलती है।

आगे बढ़ी हुई गर्भनाल वो गर्भनाल है जो प्रसव के दौरान आपके बच्चे के आगे आ गई है। जब ऐसा होता है, तो गर्भनाल आपके बच्चे और आपकी पैल्विक हड्डियों के बीच अटक सकती है। इससे बच्चे के रक्त की आपूर्ति में कटौती होती है, जो स्थिति तेज़ी से घातक हो सकती है।

गर्भनाल, कॉर्ड और गर्भस्थ शिशु

आगे बढ़ी हुई गर्भनाल का क्या कारण है?

स्पष्ट बढ़ी हुई स्थिती तब हो सकती है जब:

  • आपकी पानी की थैली जल्दी टूट जाती है (जिसे झिल्ली का समय से पहले टूटना भी कहा जाता है)

  • आपका बच्चा आपके पानी के टूटने से पहले आपकी पेल्विस में नहीं उतरा है

  • आपका बच्चा पहले पैर या नितंब की ओर से बाहर आता है (ब्रीच प्रसव)

डॉक्टर कैसे बता सकते हैं कि मेरी गर्भनाल आगे बढ़ी हुई है?

डॉक्टर आमतौर पर जब गर्भनाल योनि से बाहर निकल रही हो तो आगे बढ़ी हुई गर्भनाल की स्थिती देख सकते हैं। यदि नाल बाहर नहीं निकली हुई है, तो डॉक्टरों को संदेह तब होता है यदि आपके बच्चे के ह्रदय की धड़कन असामान्य है।

डॉक्टर आगे बढ़ी हुई गर्भनाल का इलाज कैसे करते हैं?

यदि नाल आपकी योनि से बाहर निकली हुई है, तो आपके डॉक्टर तुरंत सी-सेक्शन करेंगे। सर्जरी शुरू होने तक, नर्स या डॉक्टर बच्चे के शरीर को नाल से दूर पकड़ कर रखते हैं ताकि बच्चे की रक्त की आपूर्ति बंद न हो जाए।

यदि नाल आपकी योनि से बाहर नहीं निकल रही है, तो डॉक्टर आपकी नाल से दबाव हटाने के लिए आपको एक अलग स्थिति में लिटाएंगे। यदि यह उपाय काम नहीं करता है तो आपको सी-सेक्शन की आवश्यकता हो सकती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID